चीन की मीडिया आउटलेट की रिपोर्ट से पता चलता है कि चीन के Zhengzhou Xinzheng इंटीग्रेटेड बोंडेड ज़ोन से iPhone X का पहला बैच शिप किया जा चुका है. रिपोर्ट्स के अनुसार ये स्मार्टफोंस UAE और नीदरलैंड जा रहे हैं.
काफी लम्बे इंतज़ार के बाद चीन से यह न्यूज़ आ रही है कि Apple iPhone X का पहला बैच शिप किया जा चुका है. चीन की मीडिया आउटलेट से आई रिपोर्ट्स की मानें तो Zhengzhou Xinzheng इंटीग्रेटेड बोंडेड ज़ोन से 46,500 यूनिट्स शिप किए गए हैं.
लेकिन iPhone X अभी भारत नहीं आ रहा है और बल्कि अभी यह अपने घरेलू बाज़ार में भी उपलब्ध नहीं है. Apple की दसवीं एनिवर्सरी पर आए iPhone X की आसानी से शिपमेंट के लिए Zhengzhou कस्टम्स ने पहले से ही कंसाइमेंट का स्टेटस क्लियर कर लिया था.
चीन की रिपोर्ट यह भी दावा करतीहै कि कुछ देशों में यह iPhone X 27 अक्टूबर से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो जाएगा और ग्राहकों तक 3 नवम्बर तक पहुँच जाएगा.
Apple के प्रसिद्ध एनालिस्ट Ming-Chi Kuo की रिपोर्ट के हिसाब से कंपनी iPhone X के बढ़े प्रोडक्शन इशू का सामना कर रही है. उन्होंने यह भी बताया है कि इस डिवाइस की उपलब्धता 2018 तक लिमिटेड रहेगी और इसका सबसे मुख्य करना फोन का ट्रू-डेप्थ कैमरा सिस्टम है.
पहले कहा जा रहा था कि iPhone X भारत में 3 नवम्बर को लॉन्च होगा. इस डिवाइस में एज-टू-एज डिस्प्ले मौजूद होगी. इस फोन से टच ID को हटाया गया है और साथ ही इस आईफोन को आप वायरलेस तरीके से भी चार्ज कर सकते हैं. भारत में iPhone X के 64GB वेरिएंट की कीमत Rs 89,000 रहेगी. यह फोन 256GB वेरिएंट में भी आएगा जिसकी कीमत Rs 1.2 लाख होगी.