Finally! इस दिन होगी Oppo Find N2 Flip की भारतीय कीमत की घोषणा, कंपनी ने ट्विटर पर दी जानकारी

Finally! इस दिन होगी Oppo Find N2 Flip की भारतीय कीमत की घोषणा, कंपनी ने ट्विटर पर दी जानकारी
HIGHLIGHTS

Oppo ने ट्वीट किया है कि यह 13 मार्च को Find N2 Flip की भारतीय कीमत का खुलासा करेगा

OPPO Find N2 Flip, Samsung Galaxy Z Flip 4 के स्मार्टफोन्स के साथ प्रतिस्पर्धा करता है

OPPO Find N2 Flip के 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट को £849 (लगभग Rs 84,350) की कीमत पर लॉन्च किया गया था

चीनी स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो ने घोषणा की है कि यह अपने सबसे प्रत्याशित स्मार्टफोन्स में से एक OPPO Find N2 Flip की भारतीय कीमत का खुलासा करेगा। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च करने के बाद पिछले महीने भारत समेत ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। OPPO Find N2 Flip एक क्लैमशेल फ्लिप डिज़ाइन है, जो Samsung Galaxy Z Flip 4 एक समान है। इसमें एक सेकेंडरी डिस्प्ले है और यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 प्लस चिपसेट पर चलता है। आइए इसकी स्पेसिफिकेशन्स और संभावित भारतीय कीमत को देखते हैं। 

इसे भी देखें: Poco X4 Pro और Realme 9i से लेकर Galaxy M13 तक बड़े-बड़े ब्रांड के स्मार्टफोन खरीदें 15 हजार से भी कम में

OPPO Find N2 Flip की भारतीय संभावित कीमत 

कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर “OPPO Find N2 Flip price unfolds on March 13th,” टेक्स्ट के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है और इससे पूरी तरह पुष्टि हो जाती है कि हमे हाल ही में लॉन्च हुए OPPO Find N2 Flip की भारतीय कीमत जल्द ही पता चल जाएगी। 

इसे भी देखें: OnePlus Nord CE 3 Lite 5G कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर आया नजर, जल्द होगा लॉन्च

कंपनी ने OPPO Find N2 Flip को 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए £849 (लगभग Rs 84,350) की कीमत पर लॉन्च किया था और कहा जा रहा है कि स्मार्टफोन की भारतीय कीमत इसी स्टोरेज वेरिएंट के लिए लगभग Rs 80,000 रखी जाएगी, जबकि 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत संभवत: लगभग Rs 90,000 होगी। याद दिला दें, कि इसके प्रतिस्पर्धी Samsung Galaxy Z Flip 4 के 8GB+128GB मॉडल के लिए भारत में कीमत Rs 89,999 से शुरू होती है। ये संभावित कीमतें पिछली रिपोर्ट्स पर आधारित हैं। 

OPPO Find N2 Flip की स्पेसिफिकेशन्स 

स्मार्टफोन एक 6.8-इंच की FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 403 PPI, 1600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस, UTG ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 100% sRGB कलर गैमट शामिल है। इसमें एक 3.26-इंच की कवर AMOLED डिस्प्ले है जो 60Hz रिफ्रेश रेट, 250 PPI, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 लेयर और 900 निट्स ब्राइटनेस के साथ आती है। 

इसे भी देखें: iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max होंगे iPhone 14 Series के मुकाबले ज्यादा अडवांस, छोटी छोटी डिटेल्स हुई लीक

Oppo Find N2 Flip

जहां तक कैमरा की बात है, OPPO Find N2 Flip एक ड्यूअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 50MP का मेन कैमरा और एक सेकेंडरी लेंस दिया गया है। साथ ही सामने की तरफ एक 32MP का सेल्फ़ी शूटर मिलता है। 

स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 प्लस चिपसेट द्वारा संचालित है जिसे माली-G710 MC10 GPU, 16जीबी तक रैम और 512जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। स्मार्टफोन 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ एक 4,300mAh की बैटरी को पैक करता है। स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेन्सर दिया है और साथ ही कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS और चार्जिंग के लिए एक USB टाइप-C पोर्ट भी शामिल है। 

इसे भी देखें: Redmi 11 Prime बनाम Infinix Note 12i में से कौन है बेहतर? ये टॉप 5 फीचर्स करेंगे फैसला

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo