FBI ने सैन बर्नार्डिनो हमले के आतंकवादी का आईफोन किया हैक
संघीय जांच एजेंसी (FBI) ने कैलिफोर्निया राज्य के सैन बर्नार्डिनो शहर में गोलीबारी की घटना में शामिल रहे एक आतंकवादी सईद फारूक के आईफ़ोन को अनलॉक करने के लिए एक तीसरी पार्टी कंपनी की मदद ली है.
संघीय जांच एजेंसी (FBI) ने दावा किया है कि, उसने साल 2015 में कैलिफोर्निया राज्य के सैन बर्नार्डिनो शहर में गोलीबारी की घटना में शामिल रहे एक आतंकवादी सईद फारूक के एप्पल आईफोन को हैक किया है. इस दावे के बाद संघीय जांच एजेंसी (FBI) ने मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी एप्पल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी वापस ले ली है.
आपको बता दें कि, खबरों के अनुसार तो संघीय जांच एजेंसी (FBI) ने कैलिफोर्निया राज्य के सैन बर्नार्डिनो शहर में गोलीबारी की घटना में शामिल रहे एक आतंकवादी सईद फारूक के आईफ़ोन को अनलॉक करने के लिए एक तीसरी पार्टी कंपनी की मदद ली है. तीसरी पार्टी कंपनी की मदद से अब संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) को डाटा डिलीट हुए बिना आईफ़ोन को अनलॉक करने में सफलता मिली है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video
इस मामले पर एप्पल की ओर बयान दिया गया है कि, "हम कानून प्र्वतन अधिकारियों की उनकी जांच में मदद करना जारी रखेंगे, जैसा हम शुरुआत से करते आए हैं. हम हमारे उत्पादों की सुरक्षा बढ़ाना जारी रखेंगे क्योंकि हमारे डाटा पर हमले और खतरे और ज्यादा व जटिल हो गए हैं."
गौरतलब हो कि, साल 2015 में कैलिफोर्निया राज्य के सैन बर्नार्डिनो शहर में गोलीबारी की घटना में शामिल रहे एक आतंकवादी सईद फारूक और उसकी पत्नी तशफीन मलिक ने 2 दिसंबर, 2015 को सैन बर्नार्डिनो शहर में लोगों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाई थीं,, इस आतंकवादी हमले में 14 लोग मारे गए थे.
इसे भी देखें: इंटेक्स क्लाउड जेम+ स्मार्टफ़ोन लॉन्च, कीमत Rs. 3,299
इसे भी देखें: शाओमी ने लॉन्च किया अपना रेड्मी 3 प्रो 3GB रैम और 4100mAh क्षमता की बैटरी से लैस
Digit NewsDesk
Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile