अभी तक तो सोशल मीडिया साइट फेसबुक सिर्फ तभी काम करता है जब आपके पास इंटरनेट की सुविधा हो, लेकिन अब जल्द ही फेसबुक ऑफलाइन होने पर भी काम करेगा. खुद फेसबुक ने इस बारे में जानकारी दी है.
फेसबुक ने आज अपने मोबाइल एप्लिकेशन के साथ कुछ नए अपडेट पेश किए हैं. इनकी मदद से आप ऑफलाइन में भी फेसबुक न्यूजफीड का उपयोग कर सकेंगे. इतना ही नहीं धीमे नेटवर्क पर भी यह बेहतर तरीके से कार्य करने में सक्षम होगा.
फेसबुक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कंपनी अपनी न्यूज फीड फंक्शनालिटी में आने वाले दिनों में कई बदलाव करेगी. नए फ़ीचर की टेस्टिंग की जा रही है. ये सारे फ़ीचर उस वक्त काम आएंगे जब ऐप धीमे इंटरनेट कनेक्शन को डिटेक्ट करेगा. इनमें सबसे अहम ऑफलाइन कमेंट सपोर्ट है.
फेसबुक ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, ''ये बदलाव उन हर यूज़र के काम आएंगे जो धीमे इंटरनेट से जुड़े हैं. यह फ़ीचर उन यूज़र के लिए भी है जो आमतौर पर तो मजबूत नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कभी-कभार सबवे और टनल में यह कमज़ोर पड़ जाता है." नए फ़ीचर की मदद से यूज़र ऑफलाइन रहने पर भी किसी भी पोस्ट के लिए कमेंट कंपोज कर सकेंगे. ये कमेंट इंटरनेट कनेक्शन से जुड़ने पर पोस्ट हो जाएंगे.
फेसबुक द्वारा पेश की गई ऑफलाइन सेवा के तहत यूजर्स बिना इंटरनेट भी फेसबुक का उपयोग कर सकेंगे. ऑफलाइन के दौरान यूजर्स किसी स्टोरी और पोस्ट पर अपने कमेंट दे सकते हैं. इसके साथ ही ऑफलाइन में ही शेयर और लाइक भी किया जा सकता है. इसके बाद जैसे ही आपके पास इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध होगा कमेंट और पोस्ट खुद ही ऑनलाइन हो जाएगा. इसके साथ लाइक और शेयर भी दिखाई देने लगेंगे.
जानकारी दे दे कि, फेसबुक द्वारा पेश की गई इन सेवाओं का लाभ न सिर्फ धीमें इंटरनेट कनेक्शन वाले यूजर्स को मिलेगा, बल्कि वे यूजर्स भी बेहद लाभान्वित होंगे जो सफर में हैं. रास्ते में नेटवर्क आने जाने के दौरान वे असानी से फेसबुक का उपयोग कर सकेंगे.