इसके अलावा ऐप को और हाइटेक करते हुए फेसबुक ने यूजर्स को मैंसेंजर के जरिए मनी सेंड और रिसीव करने की सर्विस भी दे दी. अब उबर कैब के साथ पार्टनरशिप के बाद फेसबुक यूजर्स को एक और यूजफुल सर्विस मिलेगी.
इंटरनेट सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के यूजर्स अब फेसबुक के जरिए ही उबर कैब बुक कर सकेंगे. दरअसल जल्द ही आप फेसबुक मैंसेंजर के जरिए चैट के दौरान ही उबर कैब बुक की जा सकेगी और इसके लिए उबर ऐपलिकेशन डाउनलोड करने की जरूरत भी नहीं है.
इसके अलावा ऐप को और हाइटेक करते हुए फेसबुक ने यूजर्स को मैंसेंजर के जरिए मनी सेंड और रिसीव करने की सर्विस भी दे दी. अब उबर कैब के साथ पार्टनरशिप के बाद फेसबुक यूजर्स को एक और यूजफुल सर्विस मिलेगी.
आपको बता दें कि, इस सेवा के लिए फेसबुक और उबर कैब के मध्य एक समझौता किया गया है. इसके साथ ही उबर ट्रांसपोर्टेशन फील्ड में फेसबुक का पहला पार्टनर बन गया है. अब आप फेसबुक मैंसेजर के जरिए ऊबर कैब बुक कर पाएंगे. इस नई सेवा के जरिए लेटेस्ट मैसेंजर एप्लिकेशन के मेन्यू में ट्रांसपोर्टेशन ऑप्शन के जरिए कैब बुक कर सकते हैं. इसके साथ ही चैट के दौरान कार के आइकन पर क्लिक करके भी कैब बुक की जा सकती है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कल से ये सर्विस अमेरिका में शुरू की गई है. फिलहाल ये सर्विस अमेरिका में उन जगहों पर उपलब्ध है जहां उबर कैब के ऑपरेटर मौजूद हैं. फेसबुक ने यह सर्विस अपने मैंसेंजर एप्लिकेशन को और अट्रैक्टिव बनाने के लिए शुरू की है.
गौरतलब हो कि, फेसबुक पिछले कुछ समय से अपनी मैंसेंजर सर्विस को चलने के लिए बहुत सारे प्रयास कर रहा है. इसी के तहत फेसबुक ने अपने यूजर्स के लिए मैसेज सेंड और रिसीव करने के लिए अलग से मैंसेंजर इंस्टाल करना जरूरी कर दिया था.