digit zero1 awards

उड़ीसा में चार्जिंग के दौरान Nokia 5233 फटने से एक लड़की की जान गई

उड़ीसा में चार्जिंग के दौरान Nokia 5233 फटने से एक लड़की की जान गई
HIGHLIGHTS

रिपोर्ट के अनुसार फोन को चार्जिंग पर लगाकर लड़की फोन कॉल पर बात कर रही थी। HMD ग्लोबल ने स्टेटमेंट दिया है कि इस फोन को कंपनी द्वारा नहीं बनाया गया था।

उड़ीसा के Kheriakani जिले में चार्जिंग के दौरान Nokia 5233 फट गया। उस दौरान Uma Oram किसी रिश्त्तेदार से कॉल पर बात कर रही थी। हादसा होने के बाद Uma की हालत गंभीर हो गई और फ़ौरन उन्हें पा पास के अस्पताल में ले जाया गया जहाँ उनका निधन हो गया।

Image Credits: CEN

फ्लिपकार्ट पर ब्लूटूथ स्पीकर, हेडफोन और लैपटॉप पर है ऑफर

HMD ग्लोबल का कहना है कि, “हमें इस बात का बहुत दुःख है कि एक 19 वर्ष की लड़की के साथ यह हादसा हुआ।“ कंपनी का यह भी कहना है कि इस फोन को कंपनी द्वारा बनाया या बेचा नहीं गया है। दिसम्बर 2016 में HMD ग्लोबल को नए नोकिया फोंस होम के रूप में सेटअप किया था। HMD ग्लोबल का कहना है कि, “ हम हाई-क्वालिटी हैंडसेट्स बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो यूज़र्स को एक अच्छा एक्सपीरियंस दें और उनकी उम्मीदों पर खरा उतरें।

फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर सर्च से पता चलेगा कि ऐसे कितने पुराने Nokia स्मार्टफोंस हैं जिन्हें कंपनी को माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा खरीदे जाने से पहले ही मैन्युफैक्चर किया गया था। ऐसे डिवाइएसज अभी तक ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल्स द्वारा बेचे जा रहे हैं जबकि इनका प्रोडक्शन बंद हो चुका है।

फ्लिपकार्ट पर इन स्मार्टफोंस पर मिल रहा है खास ऑफर

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी फोन के फटने की खबर सामने आई हो इससे पहले Galaxy Note 7 की असफलता के बारे में भी हम जानते हैं हालाँकि इसके बाद कंपनी ने और अधिक टेस्टिंग प्रोसेस को अपनाया है। कुछ समय पहले जियो फोन के फटने की तस्वीरें भी ऑनलाइन देखी गईं थी जहाँ फोन का रियर पैनल पूरी तरह गला हुआ देखा गया था। हालाँकि जांचे के बाद LYF डिस्ट्रीब्यूटर ने कहा था कि फोन की स्क्रीन या बैटरी को कोई नुकसान नहीं हुआ जो कि संदेहजनक है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo