इसका मतलब यह नहीं है कि यह फ़ोन सिर्फ ऑनलाइन स्टोर्स पर ही मिलेगा.
सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफ़ोन ऑनलाइन स्टोर अमेज़न पर एक्सक्लूसिव तौर पर मिलेगा. अब इस खबर को देख कर तो यही लगता है कि, सैमसंग अपने इस फ़ोन को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर बेचने की तैयारी में है. उम्मीद है कि सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफ़ोन आज भारत में पेश हो सकता है. उम्मीद है कि इसकी कीमत कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन गैलेक्सी S-सीरीज के आस-पास ही होगी.
सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 में ड्यूल-एज डिस्प्ले और 4GB रैम से लैस है. हालाँकि अभी तक इस बारे में नहीं बता चला है कि भारत में Exynos वर्जन मिलेगा या स्नेपड्रैगन वर्जन. हालाँकि सैमसंग के हिस्ट्री को देखें तो उम्मीद है कि भारत में Exynos 8890 प्रोसेसर वाला वर्जन पेश हो सकता है. नोट 7 में 64GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. कंपनी ने इसमें आईरिस स्कैनर भी दिया है.