[Exclusive] Realme GT Master Edition स्पेशल कलर वेरिएंट 18 अगस्त को भारत में होगा लॉन्च

[Exclusive] Realme GT Master Edition स्पेशल कलर वेरिएंट 18 अगस्त को भारत में होगा लॉन्च
HIGHLIGHTS

Realme GT Master Edition स्पेशल डार्क ऑरेंज/ रस्ट रेड कलर में होगा लॉन्च

रियलमी ने 37 महीनों में 100 मिलियन ग्लोबल सेल की

Realme GT Master Edition स्नैपड्रैगन 778 प्रॉसेसर द्वारा संचालित होगा

Realme GT Master Edition को 18 अगस्त को भारत में Realme GT 5G के साथ लॉन्च किया जाएगा। रियलमी ने घोषणा की है कि कंपनी ने इस हफ्ते की शुरुआत में 100 मिलियन ग्लोल सेल्स क्रॉस की है। यह पहला मोबाइल फोन ब्रांड है जिसने 37 महीनों में इसे हासिल किया है। अब हमें आगामी फोन के एक्सक्लूसिव इन्फॉर्मेशन हाथ लगी है और इससे पुष्टि हुई है कि Realme GT Master Edition को स्पेशल कलर एडिशन में लॉन्च किया जाएगा।

Digit ने लेटेस्ट लीक के लिए OnLeaks के साथ भी साझेदारी की है जिससे Realme GT Master Edition के नए स्पेशल कलर ऑप्शन का पता चला है जो इस अवसर को खास बनाएगा। हम Realme GT Master Edition के लिए जानते हैं कि कंपनी ने जापानी डिज़ाइनर Naoto Fukasawa के साथ साझेदारी की है जिन्होंने Realme X, Realme X2 Pro Master Edition और Realme X50 5G Master Edition के लिए भी काम किया था। Realme GT Master Edition को डिज़ाइन करने के लिए उन्होंने ट्रैवल सूटकेस से प्रेरणा ली है।

Realme GT Master Edition स्पेशल डार्क ऑरेंज/ रस्ट रेड कलर में होगा लॉन्च

हाई रेजोल्यूशन की इमेज देखने के लिए यहां क्लिक करें

जैसा कि आप ऊपर दी गई तसवीरों में देख सकते हैं, Realme GT Master Edition स्पेशल डार्क ऑरेंज/रस्ट रेड कलर में भारत और यूरोप में एंट्री लेगा। फोन को एक सूटकेस जैसा डिज़ाइन दिया गया है जो रिब्ड टेक्स्चर के साथ आया है। इस कलर की हाईलाइट यह है कि इसे अलग मेटल बैज दिया गया है जो बॉटम में मौजूद है और इस पर लिखा है, “सेलिब्रेटिंग विद 100M फैंस।”

Realme GT Master Edition स्पेशल डार्क ऑरेंज/ रस्ट रेड कलर में होगा लॉन्च

हाई रेजोल्यूशन की इमेज देखने के लिए यहां क्लिक करें 

इसके अलावा, हम यह भी जानते हैं कि Realme GT भी GT Master Edition के स्पेशल डार्क ऑरेंज कलर के साथ आएगा। Realme GT भी वेगन लेदर डिज़ाइन में आएगा और स्नैपड्रैगन 888 प्रॉसेसर द्वारा संचालित होगा। Realme GT Master Edition के बारे में अब तक यह जानकारी है हमारे पास…

REALME GT MASTER EDITION अनुमानित स्पेक्स (REALME GT MASTER EDITION EXPECTED SPECIFICATIONS)

Realme GT Master Edition स्पेशल डार्क ऑरेंज/ रस्ट रेड कलर में होगा लॉन्च

हाई रेजोल्यूशन की इमेज देखने के लिए यहां क्लिक करें 

Realme GT Master Edition ट्रैवल सूटकेस जैसे डिज़ाइन के साथ आएगा और इसकी मोटाई 8.7mm व वज़न 178 ग्राम होगा। डिवाइस में 6.43 इंच की फुल HD+ (2400×1080 pixels) रेजोल्यूशन की सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलेगी और इसकी रिफ्रेश रेट 120Hz होगी तथा टॉप-लेफ्ट कोर्नर पर पंच-होल नौच कट आउट दिया जाएगा।  

Realme GT Master Edition क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778 प्रॉसेसर द्वारा संचालित होगा और यह ओक्टा-कोर CPU होगा जो 2.4GHz पर चलेगा व इसे एड्रेनो 642L GPU के साथ पेयर किया जाएगा। फोन में 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज मिलेगा। डिवाइस Realme UI 2.0 पर काम करेगा जो एंडरोइड 11 पर आधारित होगा।

Realme GT Master Edition के बैक पर ट्रिपल कैमरा मिलेगा जिसमें एक 64MP का f/1.8 अपरचर वाला कैमरा होगा और इसके साथ ही 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ तथा तीसरा कैमरा 2MP का मैक्रो लेंस होगा। रियर कैमरा से 30FPS पर 4K विडियो रेकॉर्ड की जा सकती है और 60FPS पर 1080p रिकॉर्डिंग की जा सकती है। कैमरा को EIS सपोर्ट दिया जाएगा और फोन के फ्रंट पर 32MP सेल्फी कैमरा मिलेगा।  

यह WiFi 6 सपोर्ट करेगा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर के साथ आएगा। Realme GT Master Edition में 4,300mAh की बैटरी मिलेगी जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। रियलमी का दावा है कि फोन 33 मिनट में 0 से 100% तक चार्ज हो जाएगा।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo