चीनी स्मार्टफोन कंपनी POCO ने अपने नए स्मार्टफोन POCO M6 Plus 5G को इंडिया के बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन एक बजट फोन है। POCO India कन्ट्री हेड Himanshu Tandon ने डिजिट और टाइम्स इंटरनेट के लिए POCO के इस नए फोन की अनबॉक्सिंग एक्सक्लूसिव तौर पर की है। इसके अलावा इन्होंने यह भी कहा है कि फोन के बेस मॉडल की कीमत 11,999 रुपये है।
इसके अलावा आपको जानकारी के लिए बता देते है कि POCO Phone को इंडिया में स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 AE चिपसेट पर लॉन्च किया गया है। इस फोन में 108MP का प्राइमेरी कैमरा भी मिलता है। इतना ही नहीं, फोन में 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली एक 5030mAh की बैटरी मिलती है। फोन के फीचर इतने पर ही खत्म नहीं होते हैं। इसमें आपको अन्य काफी कुछ मिलता है।
POCO M6 Plus 5G स्मार्टफोन को Misty Lavender, Ice Silver और Graphite Black कलर ऑप्शन में मिलता है। इस फोन में ग्लास बैक मिलता है। इसके अल्वा फोन के साइड पावर बटन पर ही आपको फिंगरप्रिन्ट सेन्सर मिलता है। इस सेन्सर से जाहिर तौर पर आपको क्विक एक्सेस मिलता है। डिवाइस के डायमेंशन 168.6×76.28×8.3mm हैं, इसके अलावा फोन का वजन केवल और केवल 205 ग्राम है। प्लास्टिक बॉडी के कारण फोन का वजन इतना कम है।
POCO के इस फोन में यानि POCO M6 Plus स्मार्टफोन में क्वलकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 AE चिपसेट मिलता है। इसके अलावा फोन में 16GB की रैम (इसमें 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट भी है) मिलती है। फोन में एक 5030mAh की बैटरी मिलती है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में कई ऑप्शन मिलते हैं। इसमें आपको 5G के साथ साथ 4G LTE Dual Band WiFi और 3.5mm का ऑडियो जैक भी मिलता है।
कैमरा की बात करें तो POC M6 Plus स्मार्टफोन में एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में एक 108MP का मेन कैमरा 3x in-Sensor Zoom के साथ और एक 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है। फोन में सेल्फ़ी आदि के लिए एक 13MP का फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है।
जानकारी दे देते है कि POCO M6 Plus स्मार्टफोन के कैमरा में आपको कई हैंडी मॉडस मिलते हैं, जैसे फोन में आपको एक 108MP मोड मिलता है, जो हाई डिटेल्स फोटो लेने में सक्षम है। इसके अलावा फोन में 3x in-sensor ज़ूम भी मिलता है, इससे आप क्लोज़-अप शॉट ले सकते हैं, फोन कैमरा में स्मार्ट नाइट मोड भी है, जो आपको लो लाइट में बेहतरीन फोटो लेने में मदद करता है।
इसके अलावा फोन में क्लोज़-अप शॉट के लिए मैक्रो ऑप्शन भी है। इसमें आपको मैनुअल सेटिंग के लिए प्रो मोड भी है, इसके अलावा फोन कैमरा में पैनोरमा भी है, यह वाइड व्यू और वाटरमार्क आदि के लिए बेस्ट है। अन्य फीचर्स की बात करें तो फोन कैमरा के साथ आपको Beautify, HDR, Google Lens, Voice Shutter, Art Framing, और Stickers आदि की सुविधा भी मिलती है।