एक्सक्लूसिव: Oppo R11 क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 और डुअल सिम के साथ जल्द भारत में होगा लॉन्च

Updated on 28-Sep-2017
HIGHLIGHTS

इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच की फुल HD डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. यह स्मार्टफोन 3000mAh की बैटरी और एंड्राइड नूगा से लैस है.

Oppo ने इस साल जून के महीने में चीन में R11 स्मार्टफोन लॉन्च किया था. पिछले कई दिनों से अफवाहें आ रही थी कि यह स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होगा. हालाँकि, इंडियन मोबाइल कांग्रेस के चलते अंदरूनी सूत्रों से पता चला है कि  यह फोन भारत में जल्द ही लॉन्च हो सकता है. इस स्मार्टफोन ने Oppo R9 की जगह ली थी और चीन में इसकी कीमत लगभग 3233 Yuan (Rs 29,702 लगभग) है. फ्लिपकार्ट पर आज स्पीकर्स पर मिल रहा है डिस्काउंट

Oppo R11 में 5.5 इंच की AMOLED डिस्प्ले मौजूद है जो 1920 x 1080 पिक्सल के रेज़ोल्यूशन के साथ आती है. यह फोन क्वॉलकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 660 प्लेटफॉर्म, 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है. इस फोन में 20MP + 16MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है जो 2x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट करता है. यह फोन 20MP के फ्रंट फेसिंग कैमरा के साथ आता है.

इस फोन की खासियत यह है कि इसमें दोनों सिम स्लॉट्स VoLTE सपोर्ट करते हैं. क्वॉलकॉम ने हाल ही में अपना 'MT6739' चिपसेट पेश किया था जो डुअल VoLTE सपोर्ट करता है और डुअल सिम स्टैंडबाय (DSDS) के साथ 4G+4G (L+L) or 4G+3G (L+W) ऑफर करता है.

Oppo R11 में 3000mAh की बैटरी दी गई है और यह एंड्राइड 7.1 नूगा के साथ कम्पनी के ColorOS पर चलता है. यह स्मार्टफोन चीन में गोल्ड, रोज़ गोल्ड और ब्लैक कलर के विकल्पों में लॉन्च हुआ था. हमने Oppo R11 के फर्स्ट इम्प्रैशन में भी बताया था कि  यह स्मार्टफोन बैक से काफी हद तक OnePlus 5 जैसा दिखता है. इस डिवाइस में एक डीसेंट डिस्प्ले मौजूद है.

फ्लिपकार्ट पर आज स्पीकर्स पर मिल रहा है डिस्काउंट

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :