एक्सक्लूसिव: फेस अनलोक फीचर से लैस आइटेल का नया फोन जल्द होगा लॉन्च
आइटेल मोबाइल जल्द अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है जिसके टीज़र से इन दो फीचर्स की जानकारी मिलती है।
आइटेल मोबाइल फोन निर्माता बाज़ार में कई फीचर और स्मार्टफोन लॉन्च कर चुका है। चाहे वो आइटेल ए41 हो या एस41, कम्पनी ने कई सीरीज़ में अपने फोंस को लॉन्च किया है।
अगर भारतीय स्मार्टफोन बाज़ार की करें तो कई स्मार्टफोन निर्माता हर कुछ समय में नए मोबाइल फोंस लॉन्च कर रहे हैं और ये कम कीमत में अच्छे ऑफर्स के साथ आते हैं।
डिजिट हिंदी को मिली जानकारी के अनुसार, आइटेल नया टीज़र सामने आया है जिससे कम्पनी के आगामी स्मार्टफोन की जानकारी मिली है। यह नया स्मार्टफोन बड़ी डिस्प्ले से लैस होगा और साथ ही यह भी जानकारी सामने आ रही है कि डिवाइस में फेस अनलॉक फीचर भी शामिल किया जाएगा।
हालांकि अभी इस आगामी स्मार्टफोन के नाम, कीमत या स्पेक्स के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन टीज़र को देखते हुए उम्मीद की जा सकती है कि डिवाइस जल्द लॉन्च होगा और इसके बारे में अधिक जानकारी मिलेगी।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile