जैसा कि आप जानते ही हैं गूगल ने अपने पिक्सेल फोंस को पेश कर दिया है. और डिजिट को इनसे जुड़ी एक अलग सी खबर मिली है. आपको बता दें कि डिजिट को मिली जानकारी के अनुसार, इन पिक्सेल स्मार्टफोंस को भारत में भी सेल किया जाएगा. हमारे कुछ सूत्रों के अनुसार, इन स्मार्टफोंस को एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिप्कार्ट पर बेचा जाएगा, और इन्हें 13 अक्टूबर से प्री-आर्डर भी किया जा सकता है. साथ ही आपको बता दें कि हो सकता है कि आज इन स्मार्टफोंस को इनकी कीमत और उपलब्धता के साथ यहाँ लिस्ट भी किया जाए.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video
अगर हम 2010 में लॉन्च किये गए नेक्सस की बात करें तो गूगल हर साल इन स्मार्टफोंस का निर्माण करने के लिए हर साल अलग अलग OEMs से साझेदारी करता है. और एंड्राइड को इस तरह से पेश करना गूगल का असल मकसद है. गूगल अपने व्यापार में कुछ नीतियों के तहत काम कर रहा है. और इसी कारण उसने नेक्सस से पिक्सेल में अपने आप को बदल लिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि गूगल पिक्सेल फोंस को अपने ही नाम से बना रहा है.
इसके अलावा हमने यह भी सुना है कि हुवावे को पिक्सेल फोंस को बनाने के लिए न्योता दिया गया था लेकिन कहीं न कहीं से HTC ने इस मौके को लपक लिया है. इसके अलावा आपको बता दें कि स्मार्टफोंस में क्वालकॉम का स्नेपड्रैगन 821 प्रोसेसर और 4GB की DDR4 रैम दी गई है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इन फोंस को आप 32GB और 128GB की स्टोरेज के साथ ले सकते हैं. अगर हम गूगल पिक्सेल की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की FHD AMOLED डिस्प्ले मौजूद है साथ ही बड़े वाले पिक्सेल फ़ोन में 5.5-इंच की 2K रेजोल्यूशन से लैस AMOLED डिस्प्ले दी गई है. अगर हम 5-इंच वाले पिक्सेल फ़ोन की बात करें तो इसमें 2770mAh क्षमता की बैटरी और बड़े वाले पिक्सेल फ़ोन में 3450mAh क्षमता की बैटरी दी गई है. इसके अलावा गूगल ने कहा है कि इन स्मार्टफोंस में दिया गया कैमरा सबसे बढ़िया है. इनके कैमरा में आपको DXOMark कैमरा रेटिंग 89 मिल रही है. जो अभी तक की सबसे ज्यादा कैमरा रेटिंग है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इनके कैमरा HDR+ मोड, लार्जर पिक्सेल साइज़ सेंसर और f/2.0, 6-एलिमेंट लेंस से लैस हैं. इसके अलावा इन फ़ोन में आपको एक 3.5mm का ऑडियो जैक भी मिल रहा है.
इसे भी देखें: व्हाट्सऐप में आया नया कैमरा फीचर: अब फोटो और विडियो पर लिख और ड्रा कर पाएंगे
इसे भी देखें: वोडाफ़ोन की इस पेशकश के बाद क्या जिओ की ओर जायेंगे आप?