Exclusive: Samsung Galaxy A53 5G के रेंडर्स पर पहली झलक, देखें कैसा लगेगा डिवाइस
Samsung Galaxy A53 5G का लुक होगा Galaxy A52
Samsung Galaxy A53 अपने पिछले फोन से होगा थोड़ा पतला
Samsung Galaxy A53 नए रेंडर हुए लीक
Samsung Galaxy A53 5G के अगले साल लॉन्च होने की उम्मीद है लेकिन आज हम आपके लिए फोन पर एक एक्सक्लूसिव लुक लाए हैं। लोकप्रिय टिप्स्टर OnLeaks के साथ साझेदारी में, डिजिट अब आपको आगामी गैलेक्सी ए53 के पूर्ण 360 डिग्री 5K रेंडर दे पाया है।
Click here to view hi-res images
Click here to view hi-res images
Here comes your very first look at the #Samsung #GalaxyA53! (360° video + stunning 5K renders + dimensions)
On behalf of @digitindia -> https://t.co/pSt7eyDjsK pic.twitter.com/06bhosIjGs
— Steve H.McFly (@OnLeaks) November 8, 2021
SAMSUNG GALAXY A53 की मुख्य-डिटेल्स हुईं लीक
Click here to view hi-res images
Samsung Galaxy A53 का लुक Galaxy A52 जैसा है और इसका बैक पैनल फ्लैट है और यह किनारों से कर्व नहीं है। किनारे पूरी तरह फ्लैट नहीं है और इसे कर्व डिज़ाइन दिया गया है।
Click here to view hi-res images
Click here to view hi-res images
Click here to view hi-res images
कैमरा बम्प को A52 से रिफाइन किया गया है और अब यह बैक पैनल के एक्सटेंशन जैसा दिखता है। कैमरा मॉड्यूल के आसपास के क्षेत्र में स्मूद कर्व हैं जो इसे एक सहज रूप और अनुभव देते हैं।
Click here to view hi-res images
Click here to view hi-res images
Click here to view hi-res images
रेंडर्स बैक पर क्वाड कैमरा ऐरे और सेल्फी कैमरे के लिए फ्रंट पर पंच-होल नॉच कटआउट की मौजूदगी की भी पुष्टि करते हैं। Galaxy A53 में 3.5mm ऑडियो जैक भी है, इसलिए अब आपको टाइप-सी कनेक्टर या वायरलेस ईयरबड्स के साथ काम करना होगा।
Click here to view hi-res images
Click here to view hi-res images
Click here to view hi-res images
Galaxy A53 की मोटाई 8.14mm है जिसमें रियर कैमरा बम्प 9.73mm का है जो इसे Galaxy A52 से थोड़ा पतला बनाता है। रूमर्स के मुताबिक, Samsung Galaxy A53 को 64MP प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा और इसकी डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट होगी।
Click here to view hi-res images
इसके अलावा, ऐसा हो सकता है कि हमें A53 का 5जी वर्जन ही देखने को मिले जिसका मतलब है Samsung 4G वेरिएंट को बंद करने वाला है। Galaxy A53 के लॉन्च के साथ-साथ हमें और जानकारी मिलने की उम्मीद है।
Click here to view hi-res images
Click here to view hi-res images
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile