एक्सक्लूसिव: Coolpad 18:9 के एस्पेक्ट रेश्यो और डुअल फ्रंट कैमरे के साथ जल्द पेश करेगा दो नए फोंस

एक्सक्लूसिव: Coolpad 18:9 के एस्पेक्ट रेश्यो और डुअल फ्रंट कैमरे के साथ जल्द पेश करेगा दो नए फोंस
HIGHLIGHTS

Coolpad दिवाली से पहले भारत में Mega 4A और Coolpad S1 भी लॉन्च करने वाला है. Mega 4A की कीमत Rs. 5,999 रहेगी.

Coolpad भारत में दो नए स्मार्टफोंस लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. इनमें से एक डिवाइस में 18:9 की डिस्प्ले मौजूद होगी, वहीं दुसरे फोन के फ्रंट पर डुअल कैमरा सेटअप मौजूद होगा. Coolpad इंडिया के CEO Syed Tajuddin ने पुष्टि की है कि कंपनी डिवाइसेज़ पर काम कर रही है, हालाँकि अभी डिवाइसेज़ की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. 

इसके अलावा, Coolpad अपने सफल रहे Play 6 स्मार्टफोन को नए कलर वेरिएंट में भी लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है. अब यह डिवाइस क्लासिक ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा. Coolpad Play 6 वास्तव में गोल्ड कलर में उपलब्ध हुआ था. यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 653, 6GB रैम और रियर डुअल कैमरा सेटअप से लैस है. 

चीन के स्मार्टफोन निर्माता ने पहले Coolpad Mega 4A की घोषणा की थी, जो अगले साल तक भारत में लॉन्च होना था. इसके अलावा कंपनी का फ्लैगशिप डिवाइस Coolpad S1 Changer भी इस साल भारत में लॉन्च हो सकता है. हाल ही में दुबई में आयोजित एक इवेंट के दौरान Coolpad Play 6 के साथ Mega 4A और Coolpad S1 की घोषणा की गई थी. उस समय कंपनी ने कहा था कि Mega 4A की कीमत Rs. 5,999 रहेगी और दिवाली से पहले यह स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया जाएगा. 

Coolpad S1 स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट पर चलता है और इसमें 5.5 इंच की FHD डिस्प्ले और 16MP का रियर कैमरा मौजूद है. अभी तक इस डिवाइस की भारतीय कीमत के बारे में जानकारी नहीं मिली है, लेकिन यह फोन चीन में 2599 Yuan (लगभग Rs. 26,000) की कीमत में बिकता है. 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo