भारत में बढ़ेगी iPhone की असेंबलिंग, इस स्कीम के तहत बढ़ रहा है काम

भारत में बढ़ेगी iPhone की असेंबलिंग, इस स्कीम के तहत बढ़ रहा है काम
HIGHLIGHTS

2025 तक Apple पूरे विश्व में कुल आईफोन की 25 फीसदी असेंबलिंग करेगा

Apple के तीन निर्माता फॉक्सकॉन, पेगाट्रॉन और विस्ट्रॉन 41,000 करोड़ की पीएलआई स्कीम का हिस्सा भी हैं

भारत में 2027 तक दुनिया हर दूसरे iPhone का प्रोडक्शन किया जाएगा

आईफोन का चाहे को मॉडल हो, भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में लोगों के बीच सबसे लोकप्रिय फोंस में से एक रहता है। संभावना है कि भारत में 2027 तक दुनिया हर दूसरे iPhone का प्रोडक्शन किया जाएगा। Apple ने अप्रैल से दिसंबर तक भारत से 2.5 अरब डॉलर के आईफोन का निर्यात किया था। ताइवान के डिजीटाइम्स अखबार के मुताबिक, 2025 तक भारत पूरे विश्व में कुल आईफोन की 25 फीसदी असेंबलिंग करेगा। 

यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन खरीदने से पहले ये बेसिक टिप्स जरूर ध्यान में रखें, क्या कभी दिया है इतना ध्यान?

भारत में बढ़ेगा आईफोन का विनिर्माण 

याद दिल दें, Apple ने पिछले साल भारत में अपने iPhone को असेम्बल करना शुरू किया था। भारत में असेंबलिंग का काम तेजी से बढ़ने की संभावना है क्योंकि टेक दिग्गज Apple के तीन निर्माता फॉक्सकॉन, पेगाट्रॉन और विस्ट्रॉन 41,000 करोड़ की पीएलआई स्कीम का हिस्सा भी हैं। 

iphone assemble in Indi

5G स्मार्टफोन की शिपमेंट में 70 प्रतिशत की वृद्धि की संभावना 

साइबरमीडिया रिसर्च के मुताबिक, इस साल के आखिर तक 5G स्मार्टफोन की शिपमेंट में 70 प्रतिशत की वृद्धि देखी जाएगी। अगर 2020 से बात करें तो उस समय 5G स्मार्टफोन का हिस्सा केवल 4 प्रतिशत था जो कि इस साल के आखिर तक 45 फीसदी पहुंचने की उम्मीद है। पिछले साल 5G स्मार्टफोंस के करीब 100 मॉडल लॉन्च किए गए थे। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo