इसकी कीमत के बारे में बात करें तो इस स्मार्टफोन का अनलॉक्ड वर्ज़न मार्केट में 39,800 जापानी येन (करीब Rs. 22,000 ) में उपलब्ध है. जापान की इस कंपनी ने घोषणा की है कि शुरुआती 3000 फोन के साथ ब्लूटूथ की-बोर्ड और स्क्रीन प्रोटेक्टर मुफ्त दिए जाएंगे.
मोबाइल निर्माता कंपनी यमाडा डेंकी ने अपना नया स्मार्टफ़ोन एव्री फ़ोन पेश किया है. इस स्मार्टफ़ोन की सबसे खास बात ये है कि, यह दुनिया का विंडोज आधारित सबसे पतला स्मार्टफ़ोन है. कंपनी ने यह भी दावा किया है कि लूमिया सीरीज के बाहर विंडोज 10 मोबाइल पर चलने वाला पहला स्मार्टफ़ोन है एव्री फोन.
कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे पतला विंडोज स्मार्टफोन है. इसका साइड प्रोफाइल 6.9mm है, यानी यह स्मार्टफ़ोन आईफोन 6 जितना पतला है. हैंडसेट का डाइमेंशन 154.8×78.6mm है और वज़न 139 ग्राम. वैसे 8.5mm मोटे लूमिया 830 को इससे पहला सबसे पतला विंडोज स्मार्टफोन माना जाता था. हालांकि, माइक्रोसॉफ्ट का लूमिया 950 (8.2mm) सबसे पतला विंडोज फोन बन गया.
अगर इसकी कीमत के बारे में बात करें तो इस स्मार्टफोन का अनलॉक्ड वर्ज़न मार्केट में 39,800 जापानी येन (करीब Rs. 22,000 ) में उपलब्ध है. जापान की इस कंपनी ने घोषणा की है कि शुरुआती 3000 फोन के साथ ब्लूटूथ की-बोर्ड और स्क्रीन प्रोटेक्टर मुफ्त दिए जाएंगे.
इस स्मार्टफ़ोन के अन्य फीचर्स के बारे में बात करें तो, विंडोज 10 मोबाइल पर चलने वाले इस स्मार्टफ़ोन में एक्सल, वर्ड और पावर प्वाइंट जैसे ऐप पहले से इंस्टॉल होंगे. एव्री फोन विंडोज 10 मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम चलेगा.
यमाडा डेंकी एव्री फोन में 5.5-इंच की HD डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर और 2GB की रैम से लैस होगा. इसके अलावा इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन 2600mAh की बैटरी से लैस है और यह 4G LTE को सपोर्ट करता है.