digit zero1 awards

Essential फोन को मिलना शुरू हुआ ओरियो बीटा 2 अपडेट

Essential फोन को मिलना शुरू हुआ ओरियो बीटा 2 अपडेट
HIGHLIGHTS

ट्वीट के अनुसार इस बीटा 2 अपडेट में कुछ नए फीचर्स शामिल किए गए हैं, जिसमें स्मार्ट टेक्स्ट सिलेक्शन और पिक्चर-इन-पिक्चर मॉड शामिल हैं.

Essential ने अपने PH-1 स्मार्टफोन के लिए ओरियो बीटा 2 अपडेट जारी कर दिया है. कंपनी ने ट्विटर के माध्यम से इस अपडेट की घोषणा की है, जिसका बिल्ड नंबर OPM1.170911.213 है. 

ट्वीट के अनुसार इस बीटा 2 अपडेट में कुछ नए फीचर्स शामिल किए गए हैं, जिसमें स्मार्ट टेक्स्ट सिलेक्शन और पिक्चर-इन-पिक्चर मॉड शामिल हैं. इस अपडेट में बग फिक्सेज़ शामिल हैं. 

इस अपडेट में कई अन्य बदलाव भी शामिल हैं जैसे दिसम्बर सिक्योरिटी पैच और एंड्राइड ऑटो से संबंधति इशू, बैटरी लाइफ और डाटा ट्रैकिंग. 

सैमसंग ने भी अपने Galaxy S8/S8+ स्मार्टफोंस के लिए नया अपडेट जारी किया है. यह एक सिक्योरिटी अपडेट है जो दिसम्बर महीने के लिए एंड्राइड फिक्सेज़ लेकर आता है. साउथ कोरिया और US (T-Mobile) के यूनिट्स को यह अपडेट मिल रहा है.

T-Mobile यूज़र्स के लिए इस अपडेट का बिल्ड नंबर G950USQS2BQL1 और G955USQS2BQL1 है और साउथ कोरिया के यूनिट्स के लिए G950NKSU1AQL3 और G955NKSU1AQL3 है. 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo