Essential Phone भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च
भारत में इसकी कीमत Rs 24,999 हो सकती है और यह अमेज़न इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध हो सकता है.
Essential Phone को जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है. भारत में यह फ़ोन अमेज़न इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध हो सकता है. Techpp की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह फ़ोन भारत में आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च हो सकता है. इसे मार्च या अप्रैल महीने की शुरुआत में पेश किया जा सकता है.
फ्लिपकार्ट पर इन स्मार्टफोंस पर मिल रहे हैं कुछ ऑफर्स
भारत में इसकी कीमत Rs 24,999 हो सकती है. उम्मीद है कि अमेज़न इसका हाल ही में लॉन्च हुआ “Halo Gray” वेरियंट भी लिस्ट कर सकता है. इस फोन में एज-टू-एज डिस्प्ले, एक मॉड्यूलर प्रणाली जिससे 460 डिग्री कैमरा जोड़ा जा सकता है, 5.7 इंच का एलटीपीएस डिस्प्ले 19:10 के एस्पेक्ट रेशियो के साथ है.
इसमें दो 13 मेगापिक्सल के सेंसर्स के साथ ड्यूअल प्राइमरी कैमरा, 2.45 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट एड्रेनो 540 जीपीयू के साथ है. इस फोन में 4 GB रैम और 128 GB इंटरनल मेमोरी है जिसे बढ़ाया नहीं जा सकता है.