भारत में इस साल 8 फोंस लॉन्च करने की तैयारी में है Energizer

भारत में इस साल 8 फोंस लॉन्च करने की तैयारी में है Energizer
HIGHLIGHTS

Energizer भारत में अपने हार्डकेस, एनर्जी और पावर मैक्स लाइनअप फोंस को लॉन्च करेगा.

Energizer, लोकप्रिय डिस्पोजेबल बैटरी मेकर ने अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोंस के नये लाइनअप से MWC 2018  में लोगों को काफी प्रभावित किया, इन फोंस में 16,000mAh की बैटरी से लैस बेज़ल-लेस एंड्रॉयड फोन Power Max P16K Pro भी शामिल है. अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर हार्ड ड्राइव, पावर बैंक समेत कई गैजेट्स पर है पर मिल रहा है बेस्ट डील

ये फोन 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो के साथ 6 इंच के डिस्प्ले से लैस होगा, इसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मौजूद होगा. इसके अलावा ये डुअल रियर और डुअल फ्रंट कैमरे से लैस हो सकता है. जहां ज्यादातर फोंस की बैटरी एक या दो दिन में डिस्चार्ज हो जाती है, Energizer Power Max P16K Pro आसानी से 3 से 4 दिन तक चलेगा. फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि ये फोन सेल के लिये कब उपलब्ध होगा.   

Energizer के एक्जीक्यूटिव सेल्स डायरेक्टर (एशिया) मनीष प्रसाद ने कहा कि फ्लैगशिप Power Max P16K Pro को सितंबर में यूरोप में लॉन्च किया जाएगा, इसकी कीमत EUR 499 (करीब 40,000 रुपये) होगी.

Energizer भारत में 8 से 10 फोंस लॉन्च करने की योजना बना रहा है, मई 2018 में लॉन्च की शुरुआत हो सकती है और हर 2 या 3 महीने के अंतराल पर इन फोंस को लॉन्च किया जाएगा.

भारत में, Energizer फोन 'हार्डकेस' लाइनअप से शुरू होगा जो एक रग्ड डिजाइन, शॉक-प्रूफ, वॉटर-प्रूफ और ड्यूरेबल (मजबूत) होगा. नए लॉन्च किए गए हार्डकेस H590S, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 के साथ फुल HD +  से लैस है . ये मीडियाटेक हीलियो P23 चिपसेट द्वारा संचालित है और 6GB रैम/128GB स्टोरेज के साथ आता है.  इस डिवाइस के दोनों साइड डुअल रियर कैमरा सेटअप है, हार्डकेस लाइन-अप को भारत में मई में लॉन्च किया जाएगा.

अगले फेज़ में Energizer के 'एनर्जी' लाइनअप को शामिल किया गया है, जिसमें स्मार्टफोन और फीचर फोन दोनों शामिल हैं. फोन सभी IP68/67 रेटेड वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट हैं. यहां तक कि फीचर फोन स्लैश प्रूफ होगा, जो भारत में फीचर फोंस में आम नहीं है. इसके अलावा, फीचर फोन को 4G और 2G दोनों मानकों के लिए समर्थन मिलेगा.

प्रसाद के मुताबिक इस फोन के 'एनर्जी' लाइनअप के लॉन्च के तीन महीने बाद, Energizer 'पावर मैक्स' सीरीज़ की शुरुआत करेगा, जिसकी कीमत 15,000 से 20,000 रुपये के बीच होगी. पावर मैक्स सीरीज़ में 4500mAh की बैटरी से लैस Power Max P490S शामिल है. PoweMax P490S डिवाइस 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो के साथ 4.95 इंच के डिस्प्ले से लैस है, इसमें क्वॉड-कोर मीडियाटेक 6739 चिपसेट मौजूद है, इसमें बैक और फ्रंट में डुअल कैमरा सेटअप मौजूद होगा. 

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo