अमेरिका आधारित कंपनी Energizer को दमदार बैटरी निर्माता के रूप में जाना जाता है. अब कंपनी ने MWC 2018 में अपना एक नया फ़ोन पेश किया है, जिसमें कंपनी ने 16,000mAh की बैटरी दी है. इस फ़ोन का नाम Power Max P16K Pro रखा गया है. इसकी तुलना अगर नए Samsung Galaxy S9 से की जाये तो इसमें पांच गुना ज्यादा बड़ी बैटरी मौजूद है.
फ्लिपकार्ट एप्पल डेज़ सेल: इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है डिस्काउंट
इतनी बड़ी बैटरी की वजह से इस फ़ोन का वजन 350 ग्राम है. प्राप्त जानकारी के अनुसार P16K Pro को सितम्बर में यूरोप में EUR499 (लगभग Rs 40,000) की कीमत में पेश किया जायेगा. उम्मीद है कि भारत में इस फ़ोन को इस साल के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है.
इसके साथ ही बता दें, इस फ़ोन में एक ओक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो P25 चिपसेट 6GB की रैम के साथ दिया गया है. साथ ही यह 128GB की इंटरनल स्टोरेज से भी लैस है. यह फ़ोन IPS LCD 5.99-इंच की फुल HD+ डिस्प्ले से लैस है. यह एक 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो डिस्प्ले है. इस फ़ोन में 16MP+13MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप भी दिया गया है. सामने की तरह 13MP+5MP का डुअल कैमरा दिया गया है. यह एंड्राइड 8.0 ओरियो पर काम करता है.
इसके साथ ही कंपनी ने Power Max P490S को भी पेश किया है, जिसमें 4,000mAh की बैटरी भी मौजूद है. यह 4.95-इंच की FWVGA डिस्प्ले से लैस है. यह एक 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 480×854 पिक्सल है. यह फ़ोन एक क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6739 चिपसेट से लैस है. इसमें 2GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है.इसमें दोनों तरफ डुअल कैमरा मौजूद है. इसमें 8MP+0.3MP का रियर कैमरा और 5MP+0.3MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.
इसके साथ ही कंपनी ने Hardcase H590S को भी पेश किया है. इसमें 5.9-इंच की फुल HD+ 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो डिस्प्ले मौजूद है. यह फ़ोन मीडियाटेक हेलियो P23 प्रोसेसर और 6GB रैम से लैस है. इसमें 128GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है.