हॉन्ग कॉन्ग की फोन निर्माता कंपनी Elephone ने भारत में अपना स्मार्टफोन Elephone P9000 लॉन्च कर दिया है. भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत Rs 11,999 है. यह स्मार्टफोन सिर्फ अमेजन पर एक्सक्लूसिव है.
इस डिवाइस में 5.5 इंच फुल HD OGS डिस्प्ले मौजूद है जिसका रिजल्यूशन 1920 x 1080p है. इस डिवाइस में 1.8GHz + 1.0GHz MediaTek MT6755M ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है.
इस डिवाइस में 4GB रैम 32GB इंटरनल स्टोरेज है जिसे 64GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह डिवाइस एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है. इस डिवाइस में 3000mAh नॉन रिमूवेबल बैटरी मौजूद है.
इस डिवाइस में रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल है और फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल है. कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में डुअल सिम, 4G, WiFi, WiFi हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ, ग्रेविटी सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर, गाइरोमीटर, हॉल सेंसर मौजूद है.