आज 46 वें पृथ्वी दिवस है. दुनिया भर में साल 1970 से हर 22 अप्रैल को वर्ल्ड अर्थ डे मनाया जाता है.
आज 22 अप्रैल को दुनिया भर में लोग अपने-अपने अंदाज़ में वर्ल्ड अर्थ डे मना रहे हैं और गूगल भी वर्ल्ड अर्थ डे को बहुत ही खास तरीके से सेलिब्रेट कर रहा है. दरअसल वर्ल्ड अर्थ डे के दिन गूगल ने एक बहुत ही खास डूडल बनाया है. गूगल ने पांच बायोम वाला रंग-बिरंगा डूडल बनाया है.
वर्ल्ड अर्थ डे के डूडल को आप गूगल के होम पेज पर देख सकते हैं. हर बार जब आप गूगल के होम पेज को ओपन करेंगे तो आपको अलग-अलग चित्र दिखाई देगा. इस दिन पर गूगल ने जो डूडल पेश किया है यह पांच अलग-अलग तस्वीरों का मेल है. इस डूडल में पृथ्वी के पांच सबसे बड़े बायोम, टुंड्रा, जंगल, घास के मैदान, रेगिस्तान और कोरल रीफ (मूंगे की चट्टानें) दिखाई गई है. हर बायोम में में एक जीव को भी दिखाया गया है. डूडल कलाकार सोफी डायो ने पृथ्वी की सुंदरता दिखाते हुए इसके बड़े बायोम को रंगो से सजाया है.
गौरतलब हो कि, आज 46 वें पृथ्वी दिवस है. दुनिया भर में साल 1970 से हर 22 अप्रैल को वर्ल्ड अर्थ डे मनाया जाता है. दुनिया भर में 193 से ज्यादा देश वर्ल्ड अर्थ डे मनाते हैं.