वर्ल्ड अर्थ डे: गूगल ने बनाया पांच बायोम वाला आकर्षक डूडल

वर्ल्ड अर्थ डे: गूगल ने बनाया पांच बायोम वाला आकर्षक डूडल
HIGHLIGHTS

आज 46 वें पृथ्वी दिवस है. दुनिया भर में साल 1970 से हर 22 अप्रैल को वर्ल्ड अर्थ डे मनाया जाता है.

आज 22 अप्रैल को दुनिया भर में लोग अपने-अपने अंदाज़ में वर्ल्ड अर्थ डे मना रहे हैं और गूगल भी वर्ल्ड अर्थ डे को बहुत ही खास तरीके से सेलिब्रेट कर रहा है. दरअसल वर्ल्ड अर्थ डे के दिन गूगल ने एक बहुत ही खास डूडल बनाया है. गूगल ने पांच बायोम वाला रंग-बिरंगा डूडल बनाया है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 Edge Review (After 1 Month of Usage) Video

वर्ल्ड अर्थ डे के डूडल को आप गूगल के होम पेज पर देख सकते हैं. हर बार जब आप गूगल के होम पेज को ओपन करेंगे तो आपको अलग-अलग चित्र दिखाई देगा. इस दिन पर गूगल ने जो डूडल पेश किया है यह पांच अलग-अलग तस्वीरों का मेल है. इस डूडल में पृथ्वी के पांच सबसे बड़े बायोम, टुंड्रा, जंगल, घास के मैदान, रेगिस्तान और कोरल रीफ (मूंगे की चट्टानें) दिखाई गई है. हर बायोम में में एक जीव को भी दिखाया गया है. डूडल कलाकार सोफी डायो ने पृथ्वी की सुंदरता दिखाते हुए इसके बड़े बायोम को रंगो से सजाया है.

गौरतलब हो कि, आज 46 वें पृथ्वी दिवस है. दुनिया भर में साल 1970 से हर 22 अप्रैल को वर्ल्ड अर्थ डे मनाया जाता है. दुनिया भर में 193 से ज्यादा देश वर्ल्ड अर्थ डे मनाते हैं.

इसे भी देखें: सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी S7, S7 एज के लिए जारी किया बग फिक्सिंग अपडेट

इसे भी देखें: LeEco ने लॉन्च किये USB Type-C इयरफोंस और हेडफोंस

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo