डेडिकेटेड स्टोरेज स्लॉट के साथ भारत में Rs. 10,000 के अन्दर मिलने वाले डुअल सिम स्मार्टफ़ोन
मौजूदा दौर में कुछ कंपनियों ने डेडिकेटेड स्टोरेज स्लॉट के साथ बाज़ार में अपने कुछ स्मार्टफ़ोन पेश किये हैं.
फ़ोन जब से बाज़ार में आये हैं, इन्होंने हम सबकी लाइफ बदल कर रख दी है. फ़ोन अब स्मार्ट हो गए हैं तो अब हम इनको स्मार्टफ़ोन फ़ोन बोलने लगे हैं. जहाँ पहले बाज़ार में सिंगल सिम फ़ोन आते थे, लेकिन धीरे-धीरे यूजर्स की जरूरतों को देखते हुए कंपनियों ने बाज़ार में डुअल सिम स्मार्टफोंस पेश करने शुरू कर दिए. हालाँकि ज्यादातर फोंस हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आते थे, जिसका मतलब है कि यूजर एक समय पर एक साथ या तो दो सिम इस्तेमाल कर सकता है या एक साथ एक सिम और एक माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकता है. हालाँकि मौजूदा दौर में कुछ कंपनियों ने डेडिकेटेड स्टोरेज स्लॉट के साथ बाज़ार में अपने कुछ स्मार्टफ़ोन पेश किये हैं. हालाँकि ऐसा नहीं है कि सिर्फ महेंगे स्मार्टफोंस में डेडिकेटेड स्टोरेज स्लॉट दिया गया है, लेकिन कुछ सस्ते बजट स्मार्टफोंस भी हैं जिनमें आपको यह खास फीचर मिल जायेगा. तो चलिए आप भी जान लें कि Rs. 10,000 की कीमत के अन्दर कौन-से स्मार्टफोंस में आपको डुअल सिम स्लॉट सपोर्ट के साथ डेडिकेटेड स्टोरेज स्लॉट भी मिलता है.
1. Xiaomi Redmi Y1: हमारी इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है, शाओमी के इस सस्ते स्मार्टफ़ोन का, इस फ़ोन में कंपनी ने डुअल सिम स्लॉट के साथ एक डेडिकेटेड स्टोरेज स्लॉट भी दिया है. साथ ही यह 13MP के रियर कैमरे से भी लैस है और इसकी कीमत Rs. 6,999 है.
2. Xiaomi Redmi Y1 Lite: यह फ़ोन Redmi Y1 का ही ज्यदा पॉवरफुल वेरियंट है. इस फ़ोन को बाज़ार में दो वेरियंट में पेश किया गया है. 32GB स्टोरेज वेरियंट और 64GB स्टोरेज वेरियंट. दोनों वेरियंट में कंपनी ने डेडिकेटेड स्टोरेज स्लॉट का सपोर्ट दिया है. सस्ते वेरियंट की कीमत Rs. 8,999 है, वहीँ पॉवरफुल वेरियंट की कीमत हमारी इस लिस्ट में अपनी कीमत ज्यादा होने की वजह से जगह नहीं बना पाया है. वैसे इसकी कीमत Rs. 10,999 है.
3. Panasonic Eluga Ray X: भी हमारी इस लिस्ट में शामिल है. इसका 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत Rs. 8,999 है. इस फ़ोन में भी यूजर को डुअल सिम स्लॉट के साथ एक डेडिकेटेड स्टोरेज स्लॉट मिलता है.
4.Moto C Plus: के 16GB इंटरनल स्टोरेज और 2GB रैम वेरियंट की कीमत Rs. 6,999 है. यह फ़ोन दो सिम स्लॉट और एक डेडिकेटेड स्टोरेज स्लॉट के साथ आता है. इसमें 8MP का रियर और 2MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मिलता है.