इस फ़ोन में ड्यूल कैमरा सेटअप मौजूद हो सकता है. अगर इस फ़ोन के दूसरे स्पेक्स पर नज़र डालें तो, अफवाहों के अनुसार, हॉनर V8 स्मार्टफ़ोन में किरिन 950 चिपसेट और 4GB की रैम मौजूद हो सकती है.
हुवावे की सब-ब्रांड हॉनर अगले महीने एक नया स्मार्टफ़ोन पेश करेगी. चीन की इस मोबाइल निर्माता कम्पनी ने अब इस फ़ोन के एक आधिकारिक टीज़र इमेज जारी किया है जिससे इस फ़ोन का नाम पता चला है, कंपनी ने अपने इस फोन का नाम V8 रखा है और कंपनी इसे 10 मई को बाज़ार में पेश करेगी. इस फ़ोन की आधिकारिक टीज़र इमेज को कम्पनी की साइट पर देखा जा सकता है.
हालाँकि कंपनी ने अभी इस नए स्मार्टफ़ोन के बारे में कुछ भी नहीं बताया है, लेकिन इस टीज़र इमेज को देख कर एक बात तो साफ है कि इस फ़ोन में ड्यूल कैमरा सेटअप मौजूद हो सकता है. अगर इस फ़ोन के दूसरे स्पेक्स पर नज़र डालें तो, अफवाहों के अनुसार, हॉनर V8 स्मार्टफ़ोन में किरिन 950 चिपसेट और 4GB की रैम मौजूद हो सकती है.
अगर इस फ़ोन में मौजूद कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल के दो कैमरे मौजूद हो सकते हैं, जैसा कि हमने हुवावे P9 में देखा था. एक साथ ही अफवाह है कि इस फ़ोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद हो सकता है, यह फिंगरप्रिंट सेंसर पेमेंट ऑथेंटिकेशन कैपबिलिटी के साथ पेश हो सकता है.