ब्लैकबेरी जल्द पेश कर सकता है अपना एक नया एंड्राइड स्मार्टफ़ोन
ब्लैकबेरी DTEK60 के फीचर्स कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किए गए हैं.
पिछले काफी समय से ख़बरें है कि ब्लैकबेरी जल्द ही बाज़ार में अपना तीसरा एंड्राइड स्मार्टफ़ोन पेश करेगी. पिछले कुछ समय में इस स्मार्टफ़ोन के बारे में कई लीक्स भी सामने आये हैं. हालाँकि अब इस स्मार्टफ़ोन को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. इस लिस्टिंग में इसके फीचर्स भी लिस्ट किए गए हैं. हालाँकि कुछ समय के बाद ही कंपनी ने इस लिस्टिंग को हटा दिया.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
इस लिस्टिंग से पता चला है कि इस फ़ोन में 5.5-इंच की QHD डिस्प्ले मौजूद होगी. इस डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 534ppi होगी और इसमें फिजिकल कीबोर्ड मौजूद नहीं होगा. इस फ़ोन का वजन 165 ग्राम होगा और इसका साइज़ 153.9 mm x 75.4 mm x 7 mm है.
इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर, 4GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद होगी. इस स्मार्टफ़ोन में 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद होगा. साथ ही इसमें 3000mAh की बैटरी भी मौजूद होगी. इसके साथ ही इस फ़ोन में एक USB टाइप-C पोर्ट और OTG सपोर्ट भी मौजूद होगा. यह NFC, ब्लूटूथ, GPS जैसे फीचर्स से लैस होगा.
इसे भी देखें: कूलपैड 23 सितम्बर को पेश कर सकती है एक नया स्मार्टफ़ोन, होगा 5000mAh की बैटरी से लैस
इसे भी देखें: ज़ोपो कलर F1 स्मार्टफ़ोन भारत में पेश, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस