स्मार्टफोन निर्माता Doogee जल्द अपने ने पॉवरफुल फोन को पेश करने वाला है जिसे Doogee V Max नाम दिया जाएगा। फोन की खासियत इसकी दमदार बैटरी लाइफ होगी। दावा किया जा रहा है कि आगामी Doogee V Max में 22,000mAh की बैटरी मिलेगी और फोन में 19GB तक वर्चुअल रैम मिलेगी फोन को अगले महीने लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
Doogee V Max में 6.58 इंच की फुल HD IPS डिस्प्ले मिलेगी जिसकी रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगी। डिस्प्ले को गोरिला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया जाएगा और फोन डिमेंसिटी 1080 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा। डिवाइस में 12GB रैम और 19GB वर्चुअल रैम मिलेगी। फोन में 256GB इंटरनल UFS 3.1 स्टोरेज मिलेगा। डिवाइस के स्टॉरिज को माइक्रो SD कार्ड से बढ़ाया जा सकेगा और फोन एंड्रॉइड 12 पर काम करेगा।
कैमरा की बात करें तो Doogee V Max में ट्रिपल कैमरा मिलेगा जिसमें 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 20 मेगापिक्सल नाइट विजन सेन्सर और तीसरा 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेन्सर मिलेगा। प्राइमरी कैमरा को सोनी IMX350 का सपोर्ट मिलेगा।