कर्व स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी में है Doogee

कर्व स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी में है Doogee
HIGHLIGHTS

Doogee का नया स्मार्टफोन 6GB रैम और 128GB स्टोरेज से लैस होगा

एलजी और सैमसंग ने कुछ साल पहले कुछ नया करने की कोशिश की और कर्व डिस्प्ले  के साथ स्मार्टफोन जारी किया. सैमसंग ने गैलेक्सी राउंड जारी किया, जिसके वर्टिकल एक्सिस पर कर्व स्क्रीन थी. एलजी ने  LG G Flex की 2 जेनरेशन जारी की, एक स्मार्टफोन हॉरिजेंटल एक्सिस के साथ कर्व था, जो इतना लचीला था कि पॉकेट में रखने पर फ्लैट हो जाता था और फिर कर्व फॉर्म में लौट आता था

लेटेस्ट रिपोर्ट इवान ब्लास से कुछ तस्वीरों के साथ एक ट्वीट के रूप में आ रही है. ट्वीट से ये संकते मिल रहे हैं कि Doogee कर्व स्क्रीन स्मार्टफोन बनाने की कोशिश कर रहा है.  

स्मार्टफोन का डिस्प्ले 18.5:9 एस्पेक्ट रेशिओ का होगा. इसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज होगा. ट्वीट के साथ अटैच 2 तस्वीरों में Doogee ब्रांड के साथ लचीला डिस्प्ले दिखता है. क्या आप मानते हैं कि LG G Flex  जैसे घुमावदार डिस्प्ले वाले स्मार्टफ़ोन की वापसी होनी चाहिए?

सोर्स  इमेज सोर्स

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo