चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Doogee ने अपना एक नया रग्ड स्मार्टफोन Doogee S100 ग्लोबली लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में एक बड़ी डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। डिवाइस में एक 10,800mAh बैटरी के साथ मीडियाटेक हीलियो G99 चिपसेट और मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन मिलता है। आइए इस लेटेस्ट Doogee फोन के फीचर्स और कीमत से जुड़ी सभी जानकारियों के बारे में विस्तार से जानें।
स्पेक्स की बात करें, तो Doogee के नए रग्ड फोन के स्पेक्स Doogee V30 से काफी मिलते-जुलते हैं। Doogee S100 में ई-सिम का सपोर्ट मिलता है। हैंडसेट एक 6.58 इंच की फुल एचडी+ IPS डिस्प्ले के साथ आता है। फोन की डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। डिवाइस मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर द्वारा संचालित है।
इसे भी देखें: iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max होंगे iPhone 14 Series के मुकाबले ज्यादा अडवांस, छोटी छोटी डिटेल्स हुई लीक
Doogee S100 12GB रैम ऑफर करता है और कंपनी ने दावा किया है कि बाजार में उपलब्ध अन्य रग्ड फोंस की तुलना में यह सबसे अधिक रैम के साथ आने वाला पहला फोन है। स्मार्टफोन में 256GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है जिसे माइक्रो SD कार्ड के माध्यम से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।
हैंडसेट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें आपको 10800mAh की बैटरी मिलती है जिसका फास्ट चार्जिंग सपोर्ट 66W है। ब्रांड के अनुसार, यह पॉवरफुल बैटरी 55 घंटे का कॉलिंग, 17.5 घंटे का स्ट्रीमिंग और 43 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम ऑफर करेगी। डिवाइस को कई लेवल पर प्रोटेक्ट किया गया है। फोन को IP68 और IP69K रेटिंग दी गई है और यह मिलिट्री लेवल MIL-STD-810H सर्टिफिकेट के साथ आया है।
स्मार्टफोन को एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया है जिसमें 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 20-मेगापिक्सल का नाइट विज़न कैमरा और 16-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए सामने की तरफ एक 32-मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।
इसे भी देखें: Jio का यह रिचार्ज प्लान चुनेंगे तो पूरे साल नहीं होगी कॉलिंग और डेटा की टेंशन, धांसू है ये प्लान
20 मार्च से 26 मार्च तक Doogee S100 को AliExpress और Doogee Mall के माध्यम से खरीदा जा सकता है। हैंडसेट की कीमत से जुड़ी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।