फरवरी में जब फ्रीडम 251 स्मार्टफ़ोन को भारत में पेश किया गया था, तो पूरी स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी और सभी लोग इस बात को सोचने में लगे थे कि आखिर महज़ Rs. 251 रुपये में एक स्मार्टफ़ोन कैसे हम तक पहुंचा सकता है. इसके बाद काफी दिनों तक इन खबरों ने सभी को चौंका कर रखा, लेकिन बाद में इसका क्या हुआ शायद अभी तक सही प्रकार से यह नहीं कहा जा सकता है. और अब एक नया स्मार्टफ़ोन बाज़ार में आया है जिसकी कीमत महज़ Rs. 888 बताई जा रही है, और स्मार्टफ़ोन है DOCOSS X1, जिसे भारत की जयपुर आधारित कंपनी DOCOSS ने बनाया है. और कंपनी के प्रोमो में कहा गया है कि यह स्मार्टफ़ोन 2 मई से मिलना शुरू हो जाएगा. और इसके लिए प्री-बुकिंग फ्राइडे को बंद हो जायेगी.
हालाँकि, इस स्मार्टफ़ोन की प्री-बुकिंग अभी चल रही है लेकिन हम लोगों से यही कहेंगे कि इस डील से अभी के लिए दूर रहे. क्योंकि अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है शायद इसका हाल भी रिंगिंग बेल्स के फ्रीडम 251 या mPhone की तरह ही न हो जाए.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video
बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफ़ोन की यह कीमत Rs. 888 टैक्स के बिना लिस्ट है लेकिन इस स्मार्टफोन की असल कीमत क्या है यह अभी तक नहीं बताया गया है.
हालाँकि हमने इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इस स्मार्टफोन को बुक करने की कोशिश की है और लेकिन यह नहीं हो रहा है. अब देखना है कि कितना लोग इस स्मार्टफ़ोन को बुक कर चुके हैं और क्या ये उन लोगों को मिलने भी वाला है. क्योंकि हमें याद है कि रिंगिंग बेल्स के फ्रीडम 251 के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था. इसके अलावा बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन के लॉन्च को सबसे पहले फ़ोनरडार ने कवर किया था. इसके बाद ही यह खबर सबके सामने आई है.
इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन की साईट पर एक नंबर भी दिया है 7666204430 जिसके माध्यम से इस फ़ोन को SMS के जरिये भी बुक किया जा सकता है. लेकिन इसपर भी शक किया जा सकता है. कंपनी के फेसबुक पोस्ट से भी यही सामने आ रहा है कि आप इसे SMS के जरिये भी बुक कर सकते हैं.
https://twitter.com/DocossSocial/status/725165052819607552
स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स की अगर बात करें तो इसमें 4-इंच की WVGA डिस्प्ले, 1.2GHz ड्यूल-कोर प्रोसेसर, 1GB की रैम, 4GB ROM जिसे आप 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं मौजूद है. इसके अलावा इसमें आपको 1300mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है इसके अलवा स्मार्टफ़ोन में 2 मेगापिक्सेल का रियर और 0.3 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है और स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 4.4.2 किटकैट पर चलता है.
इसे भी देखें: ब्लू डैश X2, डैश M2 स्मार्टफोन लॉन्च
इसे भी देखें: भारत में 11 मई को लॉन्च हो सकता है मिज़ू M3 नोट स्मार्टफ़ोन