इकॉनोमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, डिक्सन टेक्नोलॉजीज भारत में मई से जियोनी के P सीरीज के फोंस का निर्माण करेगी, बाद में कंपनी F सीरीज के फोंस को भी बनाएगी.
डिक्सन टेक्नोलॉजीज भारत में मई से जियोनी के स्मार्टफोंस का निर्माण करेगी. इकॉनोमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, मई से डिक्सन टेक्नोलॉजीज भारत में जियोनी की P सीरीज के फोंस को बनाएगी, कंपनी जुलाई से जियोनी की F सीरीज का निर्माण भी करेगी. फोक्सकॉन के बाद डिक्सन टेक्नोलॉजीज भारत में ऐसी दूसरी कंपनी होगी जो जियोनी के लिए स्मार्टफ़ोन का निर्माण करेगी.
जियोनी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, अरविंद वोहरा ने इकॉनोमिक टाइम्स को बताया है कि, डिक्सन टेक्नोलॉजीज द्वारा बनाए गए P सीरीज के फोंस की कीमत Rs. 6,000 होगी, वहीँ F सीरीज के फोंस की कीमत Rs. 10,000 होगी. जहाँ फोक्सकॉन भारत में जियोनी के स्मार्टफ़ोन के निर्माण के 50-60% का ध्यान रखेगी, वहीँ बाकी फोंस को डिक्सन अपने नॉएडा फैक्ट्री में बनाएगी.
गौरतलब हो कि, जियोनी ने पिछले साल घोषणा कर बताया था कि कंपनी भारत में फ़ोन बनाने के लिए फोक्सकॉन और डिक्सन टेक्नोलॉजीज के साथ साझेदारी कर रही है. ऐसी भी ख़बर थी कि कंपनी अगले तीन सालों में भारत में $50 मिलियन का इन्वेस्टमेंट करेगी. इस घोषणा के एक महीने बाद ही कंपनी ने भारत में निर्मित जियोनी F103 स्मार्टफ़ोन को लॉन्च किया था.