digit zero1 awards

Diwali का सबसे बड़ा तोहफा: 2000 रूपये से भी कम में हो सकता है JioPhone Next आपका

Diwali का सबसे बड़ा तोहफा: 2000 रूपये से भी कम में हो सकता है JioPhone Next आपका
HIGHLIGHTS

JioPhone Next को दिवाली पर खरीदें 2000 रूपये से कम में

Rs 1,999 में मिल सकता है आपको JioPhone Next

JioPhone Next की कीमत है Rs 6,499

JioPhone Next दुनिया का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन (4G smartphone) है जो लंबे समय से चर्चा में है। अब आप डिवाइस को दिवाली (Diwali) के अवसर पर बस Rs 1,999 में खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन (Phone) को जियो (Jio) ने गूगल (Google) (Google) के सहयोग से डिजाइन किया है। यह नया फोन (Phone) गूगल (Google) के नए ऑपरेटिंग सिस्टम 'प्रोग्रेस' और क्वालकॉम के दमदार प्रोसेसर के साथ लाया जा रहा है। यह भी पढ़ें: OMG! 1095GB डेटा वाला Jio Plan, इसके आगे ठोकर खाकर गिर जाते हैं Airtel-Vi के Recharge

कैसे JioPhone Next को करें बुक

JioPhone Next को बुक करने के तीन तरीके हैं। पहला तरीका www.JIO.COM/NEXT लिंक पर जाकर ऑनलाइन मोबाइल बुक सकते हैं। अन्य ग्राहक अपने व्हाट्सएप (WhatsApp) से 7018270182 पर 'HI' लिखकर मैसेज भेज सकते हैं। तीसरा तरीका है जियोमार्ट डिजिटल रिटेल स्टोर पर जाकर फोन (Phone) बुक कर सकते हैं। JioMart Digital के देश भर में लगभग 30,000 स्टोर पार्टनर हैं। यह भी पढ़ें: Vi ने कर ली है Jio की बराबरी, Vodafone अपने इन प्लांस के दम पर Airtel-Jio को दे रहा कॉमपिटिशन

jiophone next

कैसे Rs 1999 में मिलेगा आपको JioPhone Next

ऑलवेज-ऑन प्लान (Plan):

इस प्लान (Plan) में ग्राहक को 18 महीने के लिए 350 रुपये और 24 महीने के लिए 300 रुपये देने होंगे। प्लान (Plan) के साथ ग्राहकों को हर महीने 5GB डेटा और 100 मिनट वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।

लार्ज प्लान (Plan):

जहां आपको 18 महीने की किस्त के लिए 500 रुपये और 24 महीने की किस्त के लिए 450 रुपये देने होंगे। इस प्लान (Plan) में प्रतिदिन 1.5GB डेटा के साथ-साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी मिलती है। यह भी पढ़ें: पेटीएम ने #YehDiwaliGoldWali ऑफर लॉन्च किया, आपको मिलेगा हजारों का लाभ

XL प्लान (Plan):

यह 18 महीने की किश्तों में 550 रुपये और 24 महीने की किश्तों में 500 रुपये प्रति माह का भुगतान करने के बाद आपको 2GB डेटा ऑफर करता है।

jiophone next

XXL प्लान (Plan):

यह प्लान (Plan) उनके लिए है जो बहुत ज्यादा डेटा इस्तेमाल करते हैं। इस प्लान (Plan) में 2.5GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा है। इसमें 18 महीने के लिए 600 रुपये और 24 महीने के लिए 550 रुपये देने होंगे।

JioPhone Next के फीचर्स

फोन (Phone) में गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ 5.45 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन (Phone) में क्वालकॉम का क्वाडकोर क्यूएम 215 प्रोसेसर है। साथ ही, फोन (Phone) में 2GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज है, जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन (Phone) में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन (Phone) में डुअल सिम सपोर्ट है जिसमें एक नैनो सिम भी लगाई जा सकती है। इसमें 3500mAh की बैटरी भी है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे विकल्प हैं। हॉटस्पॉट की सुविधा भी फोन (Phone) में दी गई है। यह भी पढ़ें: BSNL का दिवाली धमाका, अपने इन जबरदस्त रिचार्ज प्लांस के साथ दे रहा 90 फीसदी की छूट             

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo