भारत में लॉन्च हुआ Infinix Note 12 Pro, बना इस चिपसेट के साथ आने वाला पहला फोन

Updated on 26-Aug-2022
HIGHLIGHTS

Infinix Note 12 Pro भारत में हुआ लॉन्च

सीरीज का पाँचवा फोन है Infinix Note 12 Pro

मीडियाटेक हीलियो G99 SoC द्वारा संचालित है Infinix Note 12 Pro

Infinix ने आज भारतीय बाजार में एक नया बजट स्मार्टफोन Infinix Note 12 Pro लॉन्च कर दिया है। Infinix Note 12 Pro सीरीज का पाँचवा डिवाइस है जिसने पहले से लॉन्च हुए Note 12, Note 12 Turbo, Note 12 Pro 5G, और Note 12 5G को जॉइन किया है। Infinix Note 12 5G इस साल जुलाई में लॉन्च हुआ था और यह फोन डिमेंसिटी 810 SoC, AMOLED डिस्प्ले, 108MP मुख्य कैमरा, और 33W फास्ट चार्जिंग से लैस है। 

यह भी पढ़ें: अक्षय बनाम अरशद, जॉली एलएलबी 3 में मुख्य किरदार कौन है?

नए लॉन्च हुए Infinix Note 12 Pro की बात करें तो यह भारत में आया पहला स्मार्टफोन है जो मीडियाटेक के नए बजट चिपसेट के साथ आया है। डिवाइस मीडियाटेक हीलियो G99 SoC द्वारा संचालित है और इसके खास फीचर्स में AMOLED डिस्प्ले, 108MP कैमरा सेटअप, बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग शामिल है। 

Infinix Note 12 Pro कीमत

Infinix Note 12 Pro के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज वेरिएंट की कीमत Rs 16,999 है और फोन को व्हाइट, ब्लू व ग्रे कलर के विकल्पों में पेश किया गया है। डिवाइस की पहली सेल 1 सितंबर से Flipkart पर शुरू होगी। 

यह भी पढ़ें: सैमसंग और सस्ता कर दिया अपना पहले से ही सस्ता ये Galaxy Phone, देखें नई कीमत

Infinix Note 12 Pro स्पेक्स

Infinix Note 12 Pro 4G मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। G99 SoC को 6nm प्रोसेस पर बनाया गया है और इसकी मैक्समम क्लॉक स्पीड 2.2GHz है। ग्राफिक्स का काम Arm Mali G57 GPU संभाल रहा है। डिवाइस में 6.7 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिल रही है जिसकी रिफ्रेश रेट 60Hz है और डिवाइस को 256GB स्टॉरिज दिया गया है। 

कैमरा की बात करें तो डिवाइस में 108MP का मुख्य कैमरा, डेप्थ सेन्सर और एक AI लेंस मिल रहा है। फोन में सेल्फी के लिए 16MP का फ्रन्ट कैमरा दिया गया है। Infinix Note 12 Pro में 5,000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग मिल रही है। फोन एंड्रॉइड 12 के साथ आए XOS 10.6 पर काम करता है। अन्य फीचर्स में 5GB वर्चुअल रैम, 4D वाइब्रैशन, 3.5mm हेडफोन जैक, USB टाइप-सि पोर्ट, ड्यूल-बैंड Wi-Fi, और ब्लूटूथ सपोर्ट मिल रहा है। 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :