Digit Zero1 Awards and Best Buy Awards 2023: (₹20K से ₹35K) के शानदार परफॉरमेंस वाले मिड-रेंज फोन

Updated on 12-Dec-2023

स्मार्टफ़ोन के बड़े और अव्यवस्थित बाज़ार में मिड-रेंज स्मार्टफ़ोन का लॉन्च होना वाकई एक स्वागत योग्य मध्यबिंदु है। यह स्मार्टफोन्स आपके ऐसे सहयोगी हो सकते हैं, जो भारी भरकम कीमत वाले स्मार्टफोन्स और कम कीमत वाले स्मार्टफोन्स के बीच स्पेक्स और फीचर आदि को लेकर एक संतुलन कायम करने का काम करते हैं। 2023 के मिड-रेंज स्मार्टफ़ोन भी इस प्रथा को आगे बढ़ा रहे हैं, असल में इनमें किफायती दाम पर अत्याधुनिक तकनीक मिलती है। खासतौर पर भारत जैसे देश में जहां सबसे पहले किसी स्मार्टफोन का प्राइस पूछा जाता है, के लिए और यहाँ के ग्राहकों के लिए ये फोन्स कम कीमत में प्रीमियम सुविधाओं के साथ आते हैं।

हालाँकि वे फ़्लैगशिप की प्रीमियम और असाधारण सुविधाओं के साथ नहीं आते हैं, लेकिन मिड-रेंज में इन फोन्स की अच्छी खासी पकड़ होती है। यह स्मार्टफोन सभी प्रकार के उपयोगकर्ताओं के लिए आवश्यक सभी सुविधाओं के साथ उनके डेली कामों को पूरा करने की क्षमता होती है। मिड-रेंज में आने वाले इन फोन्स के साथ ग्राहकों को लेटेस्ट तकनीकी तक पहुँच मिलती है।

यह मिड-रेंज स्मार्टफोन्स मात्र एक स्मार्टफोन ही नहीं, बल्कि कम कीमत में एक अच्छा स्मार्टफोन खोज रहे लोगों के लिए ऐसे फोन्स प्रीमियम फोन्स का फ़ील तो नहीं बल्कि उसके आसपास का अनुभव जरूर प्रदान करते हैं।

iQOO Neo 7 ProiQOO Neo 7 Pro

Digit Zero1 Award and Best Buy Award 2023 Winner: iQOO Neo 7 Pro (Buy now)

कीमत: 34,999 रुपये

इस स्मार्टफोन को हमने अपने Digit Zero 1 बेस्ट बाय खिताब के लिए चुना है। असल में मिड-रेंज में यह एक दमदार स्मार्टफोन है। इसमें आपको एक शक्तिशाली कुअलकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा इसमें गेमिंग के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए एक Gaming Chip को भी रखा गया है। फोन में 12GB रैम दी गई है। अगर हम iQOO Neo 7 Pro को देखें तो यह अपने प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले बेहद आगे निकल जाता है। इसमें आपको परफॉरमेंस और बेहतरीन गेमिंग का शानदार अनुभव मिलता है।

Runner Up: OnePlus Nord 3 5G (Buy now)

कीमत: 33999 रुपये

OnePlus Nord 2 5G स्मार्टफोन की लीगेसी को आगे बढ़ाने वाला OnePlus Nord 3 5G भी एक दमदार स्मार्टफोन है। परफॉरमेंस के मामले में इस फोन का कोई तोड़ नहीं है। हालांकि Nord Series को मात्र बेहतरीन गेमिंग अनुभव के लिए ही नहीं, बल्कि लगभग सभी अपग्रेड के साथ पेश किया गया था। बेहतरीन परफॉरमेंस के अलावा यह फोन गजब के कैमरा, शानदार डिस्प्ले और अन्य सभी आस्पेक्ट में भी यूनीक कहा जा सकता है।

इस स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर से लैस है, इसके अलावा इसमें 16GB रैम मिलती है। अपने दमदार फीचर और गजब के स्पेक्स के दम पर ही इस फोन को हमने अपने Digit Zero 1 Runner Up के लिए चुना है। हालांकि 35000 रुपये के अंदर यह फोन एक बेहतरीन परफॉरमेंस से लैस है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :