इस साल भी हमेशा ही की तरह ही सबसे फेमस स्मार्टफोन श्रेणी मिड-रेंज फोंस की ही रही है, हमेशा की ही तरह इस साल भी इस श्रेणी में ही सबसे अधिक फोंस को देखा गया है। हालाँकि इस साल लॉन्च किये गए स्मार्टफोंस ने परफॉरमेंस की सभी सीमाओं से ऊपर उठकर अपने आप को सबसे बेहतर साबित किया है। हमने कुछ फोंस को हाई-एंड स्पेक्स जैसे 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ भी देखा है। हालाँकि सॉफ्टवेयर के मामले में कुछ ट्रिक जरुर कंपनियों की ओर से देखी गई है। इस साल AL और ML सबसे ज्यादा इस्तेमाल में रही थीम्स हैं। इसके अलावा एक फ़ोन में सभी कुछ जैसे कैमरा, बैटरी और परफॉरमेंस को AI ट्रीटमेंट दिया गया है।
हालाँकि ऐसा भी नहीं है कि आपको परफॉरमेंस की गारंटी मिल रही है, हालाँकि नए और बेस्ट परफॉरमेंस देने वाले चिपसेट आदि फोंस में शामिल किये जाने लगे हैं जिससे फोंस की परफॉरमेंस में इजाफा हुआ है। इसके अलावा ड्यूल कैमरा और नौच डिस्प्ले भी इस साल इन स्मार्टफोंस में आमतौर पर देखी गई हैं। इसके अलावा डिजाईन को ज्यादा प्रीमियम दिखाने के लिए ग्लास का इस्तेमाल में भी फोंस में होने लगा है। इस श्रेणी में आइये जानते हैं कि आखिर कौन सा फोन रहा है विजेता।
यह स्मार्टफोन Xiaomi की ओर से एंड्राइड वन प्लेटफार्म पर लॉन्च किया गया एक बेहतरीन फोन है। इस मोबाइल फोन से आप कुछ बेस्ट फोटो खींच सकते हैं। इसके अलावा यह काफी तेज़ और शक्तिशाली है। इसके अलावा यह पिछले साल के विजेता से लगभग 23 फीसदी ज्यादा बेहतर है। जैसा कि हमने आपको बताया है कि हमने इस साल मिड-रेंज फोंस ओ मात्र परफॉरमेंस के आधार पर चुना है, तो आपको बता देते हैं कि इसपर भी हमने काफी टेस्ट किये हैं। जिसके बाद इस मोबाइल फोन यानी Xiaomi Mi A2 को विजेता घोषित किया गया है। जैसे कि आप जानते हैं कि इस मोबाइल फोन को गूगल के द्वारा सीधे तौर पर हैंडल किया जा रहा है, तो आपको समय समय इसमें अपडेट भी मिलने वाले हैं। इसके अलावा आपको दो साल तक इस मोबाइल फोन में निरंतर अपडेट मिलते रहने वाले हैं।
इसके अलावा आपको बता दें कि इस मोबाइल फोन में अन्य कई मिड-रेंज मोबाइल्स के मुकाबले एक बढ़िया डिस्प्ले मौजूद है। इसके कैमरा को भी एक बढ़िया कैमरा कहा जा सकता है, इसके माध्यम से आप बढ़िया तसवीरें ले सकते हैं। साथ ही अन्य कई मामलों में भी यह मोबाइल फोन अपने आप में काफी खास है।
इस लिस्ट में अगर हम एक ऐसे मोबाइल फोन की बात करें जो दूसरे नंबर पर काबिज़ है, तो यह मोबाइल फोन Honor 8X होने वाला है, इसे भी एक बढ़िया मिड-रेंज मोबाइल फोन कहा जा सकता है। इस मोबाइल फोन की परफॉरमेंस Xiaomi Mi A2 से मात्र कुछ ही पीछे है। वरना यह डिवाइस आप पहले नंबर पर देख सकते थे। यह भी अपने आप में एक खासमखास डिवाइस है।
हालाँकि अगर आप कम कीमत में किसी अन्य डिवाइस की खोज में हैं तो आपको बता दें कि आपके लिए Asus Zenfone Max Pro M1 मोबाइल फोन एकदम बढ़िया चॉइस होने वाला है, आप इस मोबाइल फोन बिना किसी झिझक के खरीद सकते हैं।