डिजिट ज़ीरो 1 अवार्ड्स 2018: बेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन

Updated on 13-Dec-2018
HIGHLIGHTS

यह साल स्मार्टफोन के लिए बहुत ही दिलचस्प साबित हुआ है। इस साल लॉन्च हुए सैकड़ों फोंस में से हमने अपने ज़ीरो 1 अवार्ड्स के लिए बेस्ट परफ़ॉर्मर को चुना है।

ज़ीरो 1 बेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन

स्मार्टफोन बाज़ार में 2018 में कई फ्लैगशिप स्मार्टफोंस को लॉन्च किया गया है जिसमें कई फोंस ऐसे भी हैं जो समान क्वालकॉम प्रोसस्सोर के साथ कम कीमत में लॉन्च किए गए हैं। इन फोंस को बेहतर बनाने में हाई-रेज़ोल्यूशन HDR इनेबल डिस्प्ले, IP रेटिंग का समावेश और डिज़ाइन लैंग्वेज का बड़ा हाथ है और इन फोंस को अन्यों से अलग बनाता है। ज़ीरो 1 अवार्ड में हम बेस्ट परफॉरमेंस वाला स्मार्टफोन चुनते हैं जो बढ़िया हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के साथ आता है। जहां एक ओर सभी कम्पनियां 10nm प्रोसेस पर आधारित क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 पर स्मार्टफोंस को पेश कर रही थीं, वहीं एप्पल और हुवावे ने नए 7nm प्रोसेस पर आधारित प्रोसेसर्स का उपयोग किया है। हमने इस साल लॉन्च हुए सभी फ्लैगशिप डिवाइस को एक बार फिर टेस्ट किया और बहस के बाद बेस्ट परफ़ॉर्मर को चुन पाए हैं।

2018 ज़ीरो 1 अवार्ड विनर

एप्पल आईफोन XS मैक्स

एप्पल ने इस साल के अपने प्रोडक्ट लाइन-अप में कीमतों के साथ बहुत ही बदलाव किया है, इन डिवाइसेज की शुरुआती कीमत ही एक लाख के आसपास है। एक तरह अधिकतर एंड्राइड फ्लैगशिप की कीमतों को भारत में किफायती बनाने पर काम कर रहे हैं और एप्पल ने इस गैप को और बढ़ा दिया है, लेकिन जब बात परफॉरमेंस की आती है तो यहां भी एप्पल ने सबको पीछे छोड़ दिया है। आईफोन XS मैक्स के 4GB रैम वैरिएंट ने हमारे बेंचमार्क टेस्ट में सभी एंड्राइड फोंस को पीछे छोड़ दिया है। कुछ टेस्ट्स में आईफोन अन्य एंड्राइड फोन से 5 प्रतिशत तक तेज़ था और कुछ टेस्ट्स में यह लगभग दोगुना तेज़ था। iPhone XS Max ने AnTuTu पर 316685 स्कोर प्राप्त किया है जो कि हमारे सामने आया बहुत ही हाईएस्ट स्कोर है। गीकबेंच पर डिवाइस को सिंगल कोर और मल्टी-कोर में क्रमश:  4791 और 11026 स्कोर मिले हैं। औसतन, iPhone XS Max अधिकतर 20-30 प्रतिशत तक तेज़ रहा है। 2018 के लिए Apple iPhone XS Max टॉप परफ़ॉर्मर है और इस डिवाइस की एक ही कमी है और वो 512GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए इसकी कीमत Rs 1,44,990 है क्योंक केवल परफॉरमेंस के लिए इतनी अधिक कीमत देना ठीक नहीं।

रनर-अप

सैमसंग गैलेक्सी नोट 9

Samsung Galaxy Note 9 ज़ीरो 1 अवार्ड्स के दौरान रनर-अप रहा है। Samsung Galaxy Note 9 os समय बाज़ार में बेस्ट डिस्प्ले के साथ आने वाला डिवाइस है जो 2.5K रेज़ोल्यूशन और HDR प्रीमियम सर्टिफिकेशन ऑफर करता है और। 2018 में लॉन्च हुए फ्लैगशिप डिवाइसेज में से Samsung Galaxy Note 9 एक बढ़िया विकल्प है। 

Best Buy

LG G7+ ThinQ

अगर आप एक बेस्ट बाय विकल्प की तलाश में हैं तो LG G7+ ThinQ के बारे में विचार कर सकते हैं। इस डिवाइस में 6GB रैम और 128GB UFS2.1 का स्टोरेज दिया गया है।

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :