Digit Zero1 Awards 2018: बेस्ट बजट स्मार्टफोन

Digit Zero1 Awards 2018: बेस्ट बजट स्मार्टफोन
HIGHLIGHTS

अगर अलग फीचर्स के सेट के अलावा, इस साल हमने जिन भी फोंस को रिव्यु किया है, उन सब ही की परफॉरमेंस स्टेबल रही है। हालाँकि डिजिट में हम, मात्र उसी स्पेक्स शीट को देखते हैं, जो मात्र परफॉरमेंस को तवज्जो देती है। इस साल बजट श्रेणी में काफी मोबाइल फोंस को लॉन्च होते देखा गया है, लेकिन हम चुनते हैं केवल सर्वश्रेष्ठ, तो आइये जानते हैं कि आखिर कौन हैं हमारी इस श्रेणी का विजेता।

भारत में अगर हम एक स्मार्टफोन की सेलिंग कीमत पर नजर डालें तो आपको बता देते हैं कि यह लगभग Rs 11,000 के आसपास आ चुकी है। हालाँकि Rs 10,000 की कीमत के अंदर आने वाले फोंस को भी नजरंदाज़ नहीं किया जा सकता है। बजट फोंस अगर हम पहले के मुकाबले देखें तो ज्यादा शक्तिशाली हो गए हैं। हालाँकि इन फोंस की कीमत ज्यादा नहीं है लेकिन इनमें मिलने वाले फीचर्स आजकल ज्यादा प्रभावी हो गए हैं। हालाँकि परफॉरमेंस के मामले में जो हमें आशचर्य में डाल देता है, उसे ही हम बेस्ट के तौर पर चुनते हैं। 

इस साल Xiaomi, Honor, Nokia, aur Asus की ओर से बहुत से फोंस को इस श्रेणी में लॉन्च किया गया है, इसके अलावा अगर आप फीचर्स की बात करें तो इन फोंस में आपको नौच डिस्प्ले, ड्यूल कैमरा यहाँ तक की क्वाड कैमरा, ग्लास डिजाईन, और अन्य बहुत कुछ मिलने लगा है, इसके अलावा आपको बता देते हैं कि इस श्रेणी में आपको अब बहुत कुछ मिलने लगा है। 

आइये अब जानते हैं कि आखिर हमारे कठोर परिक्षण प्रणालियों पर आखिर कौन सा डिवाइस खरा उतरा है, आज हम आपको परफॉरमेंस के आधार पर बताने वाले हैं कि आखिर बजट श्रेणी में इस साल यानी 2018 में कौन सा फोन दमदार रहा है। 

2018 Zero1 Award Winner Xiaomi Redmi Y2

Xiaomi Redmi Y2 मोबाइल फोन को एक सेल्फी स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया गया था, हालाँकि इसके रिव्यु के बाद हमें पता चला है कि यह तो आपके रोजमर्रा के काम के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है। इस मोबाइल फोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 625 चिपसेट मिल रहा है। इसके अलावा इसकी परफॉरमेंस 2017 में अवार्ड्स जीतने वाले Xiaomi Redmi Note 4 के जैस ही है। इसके अलावा फोन में आपको MIUI 9 मिल रहा है। इसके माध्यम से आपको एक बेटर परफॉरमेंस मिलती है। हालाँकि PUBG गेम इसपर कुछ लो जरुर हो जाती है, हालाँकि यह ग्राफ़िक्स के मामले में होती है। फोन में आपको एक 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो अँधेरे में बढ़िया सेल्फी लेता है। इसके अलावा इस प्राइस सेगमेंट में आपको एक 12MP+5MP का रियर ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है। यह फीचर इस फोन में Xiaomi Redmi Note 5 Pro से लिया गया है। जो एक खास स्मार्टफोन है। हालाँकि Xiaomi Redmi Y2 मोबाइल फोन में आपको एक बड़ी बैटरी और फ़ास्ट चार्जिंग का अभाव लगने वाला है। इसके अलावा अगर हम नए Xiaomi Redmi Note 6 Pro मोबाइल फोन की चर्चा करें तो यह एक समान परफॉरमेंस ऑफर करता है। इस मोबाइल फोन में आपको एक 5MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है, इसी के कारण यह डिवाइस इस श्रेणी में शामिल नहीं हो पाता है। 

Runner up Nokia 3.1 Plus

अगर हम दूसरे नंबर पर आने वाले मोबाइल फोन की बात करें तो यह Nokia 3.1 Plus होगा। इस मोबाइल फोन को इस लिए दूसरे नंबर पर रखा गया है, क्योंकि यह कहीं न कहीं Xiaomi Redmi Y2 से परफॉरमेंस के मामले में पीछे रह जाता है। इस मोबाइल फोन में आपको मीडियाटेक Helio P22 चिपसेट मिल रहा है, जो लगभग स्नेपड्रैगन 625 की तरह ही परफॉरमेंस देने में सक्षम है, लेकिन इसकी प्रोसेसिंग क्षमता मात्र 12nm की है। इस मोबाइल फोन में आपको एक 3,500mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है। जो बेहतर है लेकिन इसके बाद भी यह मोबाइल फोन पहले नंबर पर आने योग्य नहीं है। 

Best Buy Smartron T.Phone P

अगर हम बेस्ट बय मोबाइल फोन की बात करें तो यह बिना किसी झिझक के Smartron T.Phone P होने वाला है, इस मोबाइल फोन को भी आप एक दमदार मोबाइल फोन कह सकते हैं। इस मोबाइल फोन में स्नेपड्रैगन 435 चिपसेट दिया गया है, इसके अलावा इसमें आपको एक 5,000mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है।  

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo