Digit Zero1 Awards 2018: बेस्ट एंड्राइड स्मार्टफोन
स्मार्टफोन बाज़ार में 80 प्रतिशत एंड्राइड फोंस का दबदबा है और भारतीय यूज़र्स आईफोंस की तुलना में एंड्राइड फोंस उपयोग करना पसंद करते हैं। हमने कई एंड्राइड स्मार्टफोंस में से बेस्ट एंड्राइड परफ़ॉर्मर निकाला है।
हार्डवेयर के साथ ही 2018 में लॉन्च हुए स्मार्टफोंस सॉफ्टवेयर ऑप्टीमाइज़ेशन के मामले में भी बराबर खड़े हैं। जहां हार्डवेयर कीमतों के हिसाब से भरा है, वहीं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे फीचर्स काफी आसानी से पाए गए हैं। इस साल के फोंस में बेज़ेल्स को लगभग हटा दिया गया है और ग्रेडिएंट कलर्स के साथ टेक्सचर्ड ग्लास डिज़ाइन तथा अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर्स इस साल की पसंद बनकर उभरे हैं ।
अगर बात करें अन्य परफॉरमेंस की तो कई अन्य एंड्राइड स्मार्टफोंस मौजूद हैं। बात करें गूगल पिक्सल 3 की तो यह सिंगल रियर कैमरा के साथ आता है, जबकि हम डुअल, ट्रिपल और यहां तक कि चार रियर कैमरा से लैस स्मार्टफोन भी देख चुके हैं।
2018 ज़ीरो 1 अवार्ड विनर
Samsung Galaxy Note 9
बेस्ट एंड्राइड फोन के लिए हमारा विजेता Samsung Galaxy Note 9 है। सैमसंग के इस फोन ने सभी एंड्राइड स्मार्टफोंस को पीछे छोड़ दिया है और यह फोन पिछले साल के विजेता Google Pixel 2 XL से 24 प्रतिशत फ़ास्ट है। Samsung Galaxy Note 9 ऐसा फोन है जो लगभग सभी तरह के यूज़र्स को पसंद आता है और ज़रूरतों को पूरा करता है। इसकी 6.4 इंच की सुपर AMOLED 2K डिस्प्ले काफी ब्राइट है और एंड्राइड प होन्स के बीच अच्छे से अपनी जगह बरक़रार रख पाती है। कम रौशनी में भी वेरिएबल-अपर्चर कैमरा शार्प तस्वीरें क्लिक करता है और 4,000mAh से लैस Galaxy Note 9 सभी फ्लैगशिप स्मार्टफोंस में सबसे आगे रहा है।
रनर अप
Huawei Mate 20 Pro हमारे ज़ीरो 1 अवार्ड्स में रनर अप रहा है और यह डिवाइस वायरलेस चार्जिंग, अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और अन्य कई दिलचस्प फीचर्स से लैस है। यह स्मार्टफोन 7nm किरिन 980 चिपसेट द्वारा संचालित है और लगभग पूरी तरह Galaxy Note 9 की परफॉरमेंस से मेल खाता है। यह एंड्राइड 9.0 पाई के साथ आता है। यह डिवाइस डिस्प्ले के मामले में नोट 9 से पीछे रहा है और ऐसा नहीं है कि इस डिवाइस की डिस्प्ले बेकार है लेकिन नोट 9 में उपयोग की गई डिस्प्ले सुपीरियर है।
Best Buy
Google Pixel 3 XL
गूगल पिक्सल 3XL अपने पिछले फोन से हर मामले में सुधार के साथ आया है और यह डिवाइस बेहतर डिस्प्ले, डुअल-टोन गल्स डिज़ाइन और बेहतरीन कैमरा ऑफर करता है। यह स्मार्टफोन एक बेस्ट बाय विकल्प है और इसे इस सेगमेंट में खरीदा जा सकता है।