Detel ने आज भारत में अपना D1 Dezire फीचर फोन लॉन्च किया है, यह भारत का पहला ब्लूटूथ-डायलर फीचर फोन है। इस स्मार्ट फीचर के ज़रिए यूज़र्स आसानी से अपने स्मार्टफोन को D1 Dezire कनेक्ट कर सकते हैं और इसके ज़रिए कॉल, SMS, म्यूजिक से कनेक्ट कर सकते हैं, यह फीचर स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ को बढ़ाने में भी सहायता करता है। इस फीचर फोन की कीमत 1099 रूपये है और यह खासतौर से B2BAdda.com पर सेल के लिए उपलब्ध है जो कि भारत का पहला हाइब्रिड ई-डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफार्म है।
कंपनी ने अपने D1 Dezire में टॉकिंग फीचर भी शामिल किया है, यह फीचर खासतौर से साक्षरता में पीछे रहे लोगों या सीमित दृश्य क्षमता वाले लोगों के लिए सहायक है। फोन में लाइव FM अलार्म भी मौजूद है जिसके ज़रिए यूज़र्स किसी भी FM चैनल के लिए अलार्म सेट कर सकते हैं और फिर सेट टाइम पर अलार्म खुदबखुद प्ले हो जाएगा। D1 Dezire में यूज़र्स को इन्टरनेट एक्सेस भी मिलता है, इसके ज़रिए कंपनी लीडिंग एप्लीकेशंस को फीचर फोन तक लाने का प्रयत्न कर रही है, जिसमें फेसबुक शामिल है।
इस ड्यूल सिम फीचर फोन में 2.8 इंच की डिस्प्ले मौजूद है और इस डिवाइस में मौजूद 5 नंबर बटन पैनिक बटन की तरह काम करता है जिसे एमरजेंसी कॉल्स के लिए उपयोग किया जा सकता है। इस फीचर फोन में ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग, फोन वाइब्रेटर, साउंड रिकॉर्डर और कॉल ब्लैकलिस्ट जैसे फीचर्स शामिल है। इसकी फोनबुक में 500 कॉन्टेक्ट्स तक सेव किए जा सकते हैं और फोन की मेमोरी को 16GB तक बढ़ाया जा सकता है।
इसके अलावा डिवाइस में 3.5mm ऑडियो जैक और दो तरह (UBS और पिन टाइप) के चार्जिंग पोर्ट्स मौजूद हैं। D1 Dezire 23 भाषाएँ सपोर्ट करता है और टोर्च लाइट, ऑटोमैटिक डेट और टाइम अपडेट तथा कुछ गेम्स से लैस है। डिवाइस में 1500mAh की बैटरी मौजूद है और यह पॉवर सेविंग मॉड के साथ आता है। D1 Dezire कैमरा और कॉल रिकॉर्डिंग के लिए डेडिकेटेड कीज़ ऑफर करता है।