नोकिया 3310 के बारे में सामने आया नया लीक

Updated on 24-Feb-2017
HIGHLIGHTS

नया नोकिया 3310 MWC 2017 के दौरान पेश हो सकता है. साथ ही नोकिया 3, नोकिया 5, नोकिया 6 भी लॉन्च हो सकते हैं.

अभी हाल ही में एक लीक के जरिये जानकारी मिली थी कि, HMD ग्लोबल MWC 2017 के दौरान नोकिया 3310 को एक नए अवतार में पेश करेगा. हालाँकि उस समय इस फ़ोन के स्पेक्स के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई थी. अब एक नए लीक में इस फ़ोन के स्पेक्स के बारे में जानकारी दी गई है. 

इस नए लीक के अनुसार, नोकिया 6, नोकिया 3 और नोकिया 5 जल्द ही बाज़ार में दस्तक दे सकते हैं. इसके साथ ही MWC 2017 के दौरान नोकिया 3310 का एक नया अवतार भी बाज़ार में पेश हो सकता है. साथ ही कंपनी नोकिया 8 एंड्राइड स्मार्टफ़ोन को भी पेश कर सकती है.

इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा… 

अगर बात की जाये नए नोकिया 3310 के स्पेक्स के बारे में तो यह डिवाइस एक फीचर फ़ोन होगा, पहले ख़बरें आ रही थीं कि यह एक एंड्राइड डिवाइस होगा लेकिन अब सामने आये लीक से पता चला है कि यह एक फीचर फ़ोन ही होगा. हालाँकि इस नए फ़ोन का लुक ओल्ड नोकिया 3310 के जैसा ही होगा. हालाँकि यह अब काफी हल्का और पतला होगा. हालाँकि इसमें फिजिकल कीबोर्ड मौजूद होगा. साथ ही अब यह नया फ़ोन बहुत सारे रंग में उपलब्ध होगा. यह रेड, ग्रीन और येलो रंग में मिलेगा. साथ ही यह ग्रे, ब्लैक और ब्लू रंग में भी उपलब्ध होगा.

पहले सामने आ चुकी एक रिपोर्ट के अनुसार, नोकिया 3310 की कीमत €59 (लगभग Rs 4,189) होगा और यह मई तक लॉन्च हो सकता है.

इसे भी देखें: अमेज़न इन सस्ते लैपटॉप पर दे रहा है डिस्काउंट

इसे भी देखें: हॉनर V9 स्मार्टफ़ोन लॉन्च, दो रियर कैमरों और 6GB रैम से लैस

सोर्स

Connect On :