डेल ने दुनिया का पहला 17-इंच 2-इन-1 लैपटॉप किया पेश

डेल ने दुनिया का पहला 17-इंच 2-इन-1 लैपटॉप किया पेश
HIGHLIGHTS

इंस्पिरॉन 7000 की बात करें तो यह 13-इंच, 15-इंच और 17-इंच साइज़ में मिलेगा. 17-इंच डिस्प्ले की वजह से यह दुनिया का पहला 17-इंच 2-इन-1 लैपटॉप बना है.

डेल ने अपनी एक नई सीरीज इंस्पिरॉन 2-इन-1 और नोटबुक्स को पेश किया है. 2-इन-1 लाइनअप में डेल ने इंस्पिरॉन 7000, इंस्पिरॉन 11 3000 और इंस्पिरॉन 5000 को पेश किया है. साथ ही कंपनी ने इंस्पिरॉन 5000 नोटबुक्स को भी दो साइज़ में पेश किया है. इन सभी प्रोडक्ट्स की कीमत $249 से शुरू होती है. अभी 2-इन-1 डिवाइसेस सबसे पहले चीन और अमेरिका के बाज़ार में उपलब्ध होंगे. यह कंपनी की साइट पर 2 जून से उपलब्ध होंगे.

इंस्पिरॉन 7000 की बात करें तो यह 13-इंच, 15-इंच और 17-इंच साइज़ में मिलेगा. 17-इंच डिस्प्ले की वजह से यह दुनिया का पहला 17-इंच 2-इन-1 लैपटॉप बना है. यह विंडोज 10 पर काम करता है, इसमें 6th जेन इंटेल कोर i3, i5 और i7 प्रोसेसर मिलेगा. इसमें USB टाइप-C पोर्ट भी मौजूद है. इसकी कीमत $749 है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video

इंस्पिरॉन 11 3000 2-इन-1 में 11.6-इंच की HD डिस्प्ले मौजूद है. यह डिवाइस विंडोज 10 पर काम करती है. इसमें USB 3.0 पोर्ट मौजूद है. इसकी कीमत $249 है.

वहीँ, इंस्पिरॉन 5000 2-इन-1 के फीचर्स पर नज़र डालें तो सिमें 13-इंच और 15-इंच डिस्प्ले का साइज़ ऑप्शन मिलता है. इस लैपटॉप में बैकलिट कीबोर्ड मिलता है. यह विंडोज 10 पर काम करता है. इसमें 16GB की ड्यूल चैनल DDR4 मैमोरी दी गई है. इसकी कीमत $529 से शुरू है. 

2-इन-1 डिवाइसेस के अलावा कंपनी ने रेगुलर नोटबुक्स भी पेश किए हैं. 15-इंच और 17-इंच इंस्पिरॉन 5000 नोटबुक्स में 6th जेन इंटेल कोर i7 प्रोसेसर दिया गया है. यह विंडोज 10 पर काम करता है. यह नोटबुक कई रंगों में मिलता है.

इसे भी देखें: मिज़ू ब्लू चार्म मेटल 2 स्मार्टफ़ोन TENAA पर आया नज़र

इसे भी देखें: लेनोवो K4 नोट स्मार्टफ़ोन को मिलने लगा मार्शमैलो का अपडेट

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo