इस स्मार्टफोन को भारत में Rs 54,999 में लॉन्च किया गया था.
LG के स्मार्टफोन LG V20 खरीदने के लिए यह सबसे अच्छा मौका है. इस स्मार्टफोन को भारत में Rs 54,999 में लॉन्च किया गया था. अब अमेजन पर यह स्मार्टफोन महज Rs 31,445 में उपलब्ध है.
इस डिवाइस पर अमेजन Rs 23,579 का प्राइस कट ऑफर कर रहा है. यह फ़ोन B&O प्ले इयरफोंस के साथ आता है. इस डिवाइस में ड्यूल डिस्प्ले दी गई हैं, इसकी एक डिस्प्ले 5.7-इंच QHD डिस्प्ले है, इसका रेजोल्यूशन 2560×1440 पिक्सल है, वहीँ इसकी दूसरी डिस्प्ले 2.1-इंच की है.
इसका रेजोल्यूशन 160×1040 पिक्सल है. यह फ़ोन क्वाड-कोर स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर से लैस है. साथ ही इसमें एड्रेनो 530 GPU और 4GB की रैम भी दी गई है. यह 64GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है.
वहीँ इस फ़ोन में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें रियर में दो कैमरे दिए गए हैं, एक कैमरा 16 मेगापिक्सल का है, वहीँ दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. इस फ़ोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मिलता है. इस फ़ोन में एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है. इसमें USB टाइप-C पोर्ट मौजूद है. इसमें 3200mAh की बैटरी भी मौजूद है.