कंपनी महज़ Rs. 17 में एक महीने के लिए इंटरनेट देगी.
कनाडा आधारित कंपनी DataWind अब टेलीकॉम बाज़ार में भी उतरने जा रही है. DataWind भारतीय टेलीकॉम बाज़ार में Rs. 100 करोड़ निवेश करने वाली है. DataWind लाइसेंस के लिए भी अप्लाई कर दिया है. DataWind यूजर्स को Rs. 200 में एक साल के लिए इंटरनेट देना चाहती है. इसका मतलब है कि कंपनी महज़ Rs. 17 में एक महीने के लिए इंटरनेट देगी.
अभी तक DataWind को भारत में एक कम कीमत के टैबलेट बनाने वाली कंपनी के रूप में जाना जाता है. कंपनी ने टेलीकॉम लाइसेंस के लिए अप्लाई किया है. लेकिन DataWind किसी मौजूदा टेलीकॉम कंपनी के साथ पार्टनरशिप में ही यूजर्स को टेलीकॉम सेवा दे सकेगा.
वैसे आपको बता दें कि, अगर DataWind ऐसा करने में कामियाब होता है तो वह Jio को भी मात दे देगा. फ़िलहाल Jio ने टेलीकॉम बाज़ार में अपने सस्ती इंटरनेट सेवा की वजह से काफी धमाल मचा रखा है. लगभग 6 महीनों के लिए Jio ने यूजर्स को फ्री 4G इन्टरनेट की सुविधा दी है. वैसे अब 31 मार्च 2017 से Jio की फ्री सेवायें खत्म होने वाली है.