DataWind MoreGMax 3G6 स्मार्टफोन एक साल तक फ्री इंटरनेट ऑफर के साथ हुआ लॉन्च

Updated on 25-May-2017
HIGHLIGHTS

इस स्मार्टफोन की कीमत Rs.5,999 है.

डाटाविंड ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन DataWind MoreGMax 3G6 लॉन्च कर दिया है. इस फोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह फोन एक साल के फ्री इंटरनेट एक्सेस के साथ आता है. कंपनी इस हैंडसेट को प्रमोट करने के लिए यह ऑफर दे रही  है. बढ़िया डिस्काउंट के साथ आज ये प्रोडक्ट्स हो सकते हैं आपके

डाटाविड  इस हैंडसेट को फैबलेट के तौर पर लॉन्च कर रही है. इस डिवाइस की कीमत  Rs.5,999 रखी गई है. यह फोन कब तक खरीदारी के लिए उपलब्ध हो पाएगा इस पर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी हैं.

कनाडा की कंपनी डाटाविंड ने एक साल तक फ्री इंटरनेट ऑफर देने के लिए रिलायंस के साथ साझेदारी की है. फ्री इंटरनेट यूजर्स के लिए डिफॉल्ट ब्राउजर  के जरिए उपलब्ध होगा. कंपनी ने कहा इंटरनेट एक्सेस के लिए यूजर्स को किसी डाटा प्लान या मासिक शुल्क की जरुरत नहीं होगी. 

इस फ्री इंटरनेट प्लान के तहत आप UbiSurfer के जरिए ही सर्फिंग कर सकेंगे और इस ब्राउजर में ऑडियो और वीडियो स्ट्रीमिंग और लोकल डाउनलोड उपलब्ध नहीं है. इसके लिए यूजर्स को अलग टॉप अप प्लान्स लेने पड़ेंगे. 

इस डिवाइस में 6 इंच का डिस्प्ले मौजूद है. इस डिवाइस में 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 1GB रैम उपलब्ध है. इस डिवाइस में 8GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. इसके अलावा इस डिवाइस में GPRS/ EDGE, 3G, ब्लूटूथ, Wi-Fi और माइक्रो यूएसबी पोर्ट मौजूद है. इस डिवाइस में रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा  2 मेगापिक्सल है.   

बढ़िया डिस्काउंट के साथ आज ये प्रोडक्ट्स हो सकते हैं आपके

सोर्स

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India!

Connect On :