कंपनी ने इसके अलावा प्रमोशन ऑफर भी शुरू किया है. इसके तहत यूज़र स्मार्टफोन के एक किनारे पर अपनी चाहत का टेक्स्ट लिखवा सकते हैं.
मोबाइल निर्माता कंपनी Creo 13 अप्रैल को अपना नया फ़ोन Mark 1 पेश करेगी. इस फ़ोन की खासियत है कि इस स्मार्टफोन को हर महीने नए फ़ीचर अपडेट मिलेगा. हालाँकि अभी तक कंपनी ने इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. कंपनी ने बुधवार को ये जानकारी दी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कंपनी ने इसके अलावा प्रमोशन ऑफर भी शुरू किया है. इसके तहत यूज़र स्मार्टफोन के एक किनारे पर अपनी चाहत का टेक्स्ट लिखवा सकते हैं. इच्छुक खरीदार कंपनी की वेबसाइट पर लिखे हुए टेक्स्ट के साथ मोबाइल के लुक की जांच पहले ही कर सकते हैं.
वैसे बता दें कि अभी हाल ही में कंपनी ने इस फ़ोन का एक टीज़र जारी किया था और कहा गया था कि इस स्मार्टफ़ोन के माध्यम से आपको महीने में एक बार एक नया फीचर जरुर मिलेगा. और कंपनी ऐसा करने की शुरूआत सबसे पहले अपने ओएरतिन्ग सिस्टम को अपडेट करने से करने वाली है.
इसके साथ ही कहा गया था कि हर महीने स्मार्टफ़ोन में एक नया फीचर देखने को मिलेगा. फोन गूगल ने एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. कंपनी ने अपने आधिकारिक ब्लॉग के जरिये इस स्मार्टफ़ोन के बारे में जानकारी दी थी और यहाँ कहा गया था कि “Creo में हम, यह आश्वासन देता हैं कि एक शानदार एंड्राइड डिवाइस का निर्माण करेंगे.”
इसके साथ ही बता दें कि अभी कंपनी ने फ़ोन के हार्डवेयर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, साथ ही इसकी कीमत के बारे में भी कोई जानकारी अभी नहीं मिली है.