कंपनी ने अपने इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs 19,999 रखी है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम फ्यूल पर चलता है. इस फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम हर महीने अपडेट होगा और इसमें एक बहुत ही बढ़िया फीचर हर महीने शामिल होगा.
मोबाइल निर्माता कंपनी CREO ने भारत में अपना आया फ़ोन Mark 1 लॉन्च किया है. कंपनी ने अपने इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs 19,999 रखी है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम फ्यूल पर चलता है. इस फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम हर महीने अपडेट होगा और इसमें एक बहुत ही बढ़िया फीचर हर महीने शामिल होगा. इस स्मार्टफ़ोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से ख़रीदा जा सकता है. इसके साथ ही यह ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
इसके साथ ही कंपनी ने एक प्रमोशन ऑफर भी शुरू किया है. इसके तहत यूज़र स्मार्टफोन के एक किनारे पर अपनी चाहत का टेक्स्ट लिखवा सकते हैं. इच्छुक खरीदार कंपनी की वेबसाइट पर लिखे हुए टेक्स्ट के साथ मोबाइल के लुक की जांच पहले ही कर सकते हैं.
अगर CREO Mark 1 स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.5-इंच की QHD डिस्प्ले दी गई, जिसका रेजोल्यूशन 2560×1440 पिक्सल है. फ़ोन 1.95GHz मीडियाटेक हेलिओ X10 ओक्टा-कोर प्रोसेसर और 3GB रैम से लैस है. फ़ोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिलती है, फ़ोन में माइक्रो-SD कार्ड सपोर्ट भी मौजूद है, स्टोरेज को 128GB तक के कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है.
इसके साथ ही फ़ोन में 21 मेगापिक्सल का रियर ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है, इससे 4K विडियो रिकॉर्ड की जा सकती है. फ़ोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. स्मार्टफ़ोन 3100mAh की बैटरी से लैस है. कंपनी का दावा है कि ये बैटरी 21 घंटों का टॉकटाइम देती है, इसमें फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मौजूद है और 10 मिनट की चार्जिंग से आपको दो घंटों का टॉकटाइम मिलता है. कनेक्टिविटी के लिए फ़ोन में ड्यूल-सिम कार्ड स्लॉट, 4G LTE सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ और GPS जैसे फीचर्स मिलते हैं.