iPhone 15, iPhone 14 और अन्य पर क्रेजी डील, Flipkart पर धमाका ऑफर में खरीदें
iPhone 15 को इस समय आप Flipkart पर 66,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।
iPhone 14 Plus की कीमत भी इस समय घटकर 60,499 रुपये रह गई है।
इस समय iPhone 14 को 56,999 रुपये में लिस्ट किया गया है।
हम जानते है कि iPhone 16 को इस साल ही सितंबर महीने में लॉन्च किया जाने वाला है। हालांकि इसके पहले ही इस समय Flipkart पर कई iPhones पर धमाका डील और ऑफर मिल रहे हैं। इस समय आप iPhone 14, iPhone 15 और iPhone 14 Plus पर धमाका डील का लाभ ले सकते हैं। अब ऐसे में अगर आप एक iPhone को खरीदना चाहते हैं तो आप बड़ी आसानी से इस समय Flipkart सस्ते में इन Phones को खरीद सकते हैं। हम यहाँ आपको सभी डील के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। आइए जानते है कि आखिर आपको iPhone 14, iPhone 15 और iPhone 14 Plus किस कीमत में मिल रहे हैं।
iPhone 15, iPhone 14 और iPhone 14 Plus पर धमाका डील
आइए जानते है कि आखिर आपको किस फोन पर कैसा डिस्काउंट मिल रहा है, यहाँ हम आपको iPhone 15, iPhone 14 और iPhone 14 Plus पर मिलने वाली बेस्ट डील के बारे में बताने वाले हैं।
iPhone 15 पर धमाका डील
Apple ने अपने iPhone 15 को आज से लगभग 9 महीने पहले लॉन्च किया था, लॉन्च के समय इस फोन की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती थी, हालांकि इस समय यह फोन आपको Flipkart पर डिस्काउंट के साथ केवल और केवल 70,999 रुपये की कीमत में मिल रहा है। इसके अलावा आपको इस फोन पर SBI और ICICI Bank Cards पर 4000 रुपये का बैंक ऑफर मिल रहा है।
iPhone 14 Plus पर मिलने वाला तगड़ा डिस्काउंट
Flipkart पर इस समय iPhone 14 Plus स्मार्टफोन केवल और केवल 61,999 रुपये में लिस्ट है। हालांकि iPhone 15 के लॉन्च के बाद यह फोन 79,900 रुपये में मिल रहा था, लेकिन अब इस फोन को अब सस्ते में खरीदा जा सकता है। इस समय iPhone 14 Plus को आप केवल 60,499 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें इंसटेंट डिस्काउंट और बैंक ऑफर मिल रहे हैं।
iPhone 14 पर धमाका डिस्काउंट
iPhone 14 की कीमत में भी iPhone 15 के लॉन्च के बाद 10000 रुपये की गिरावट आई थी। इस फोन को इसके बाद से 69,900 रुपये में खरीदा जा सकता था। हालांकि अब इस फोन पर एक धमाका डील का लाभ मिल रहा है। इस समय आप iPhone 14 को Flipkart पर 55,499 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। हालांकि इस फोन का करंट प्राइस या लिस्टिंग प्राइस यहाँ इस समय 56,999 रुपये के आसपास है। इसके अलावा आपको iPhone 14 पर 1500 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है।
अगर आप बाजार में इस समय किसी iPhone को खरीदने के लिए पहुँच चुके हैं तो इस समय आप Flipkart पर इन तीनों फोन्स में से किसी एक को अपने बजट के अनुसार खरीद सकते हैं, उस समय जो डील आपको मिल रही है, ऐसा हो सकता है कि कुछ समय के बाद यह डील आपको न मिले।
Flipkart पर इस समय iPhone 15, iPhone 14 और iPhone 14 Plus को बेहद ही कम दाम में घर ले जा सकते हैं। यह भी जगत जाहिर है कि iPhone 16 को आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च किया जाने वाला है, ऐसे में इन फोन्स पर मिलने वाली डील आपके कुछ पैसे बचाकर आपके हाथों में भी iPhone ला सकती है।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile