अब आप आईफ़ोन SE को 2 साल के लिए किराये पर ले सकते हैं और इसके लिए आपको हर महीने सिर्फ Rs. 999 देने होंगे.
एप्पल ने भारतीय कॉरपोरेट जगत के लिए एक नई योजना पेश की है. इसके तहत भारतीय कॉरपोरेट जगत में काम करने वाले लोग एप्पल आईफ़ोन SE के 16GB वर्जन को किराये पर ले सकते हैं, इसके लिए उनकों हर महीने Rs. 999 देने होंगे. इसके साथ ही एप्पल आईफ़ोन 6 के 16GB वर्जन और आईफ़ोन 6S के 16GB वर्जन को भी किराये पर दे रहा है. एप्पल आईफ़ोन 6 के 16GB वर्जन के लिए आपको हर महीने Rs. 1,199 और आईफ़ोन 6S के 16GB वर्जन के लिए आपको हर महीने Rs. 1,399 देने होंगे. इसके साथ ही कंपनी ने बताया है कि यह योजना सभी आईफ़ोन और आईपैड पर मिलेगी.
एप्पल ने आईफ़ोन SE को सबसे पहले मार्च 21 को आयोजित एक इवेंट में पेश किया था. कंपनी ने इस भारत में 8 अप्रैल को पेश किया था. एप्पल ने भारत में आईफ़ोन SE के 16GB वर्जन की कीमत Rs. 39,000 और 64GB वर्जन की कीमत Rs. 49,000 रखी है. आईफ़ोन SE में 4-इंच की डिस्प्ले दी गई है और यह 64-बिट A9 प्रोसेसर से लैस है. फ़ोन में ड्यूल-टोन फ़्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. फ़ोन में 4K विडियो रिकॉर्ड की जा सकती है, साथ ही लाइव फोटो और एप्पल पे भी मौजूद है.