अब आप एप्पल आईफ़ोन SE को ले सकते हैं किराये पर

Updated on 10-Jun-2016
HIGHLIGHTS

अब आप आईफ़ोन SE को 2 साल के लिए किराये पर ले सकते हैं और इसके लिए आपको हर महीने सिर्फ Rs. 999 देने होंगे.

एप्पल ने भारतीय कॉरपोरेट जगत के लिए एक नई योजना पेश की है. इसके तहत भारतीय कॉरपोरेट जगत में काम करने वाले लोग एप्पल आईफ़ोन SE के 16GB वर्जन को किराये पर ले सकते हैं, इसके लिए उनकों हर महीने Rs. 999 देने होंगे. इसके साथ ही एप्पल आईफ़ोन 6 के 16GB वर्जन और आईफ़ोन 6S के 16GB वर्जन को भी किराये पर दे रहा है. एप्पल आईफ़ोन 6 के 16GB वर्जन के लिए आपको हर महीने Rs. 1,199 और आईफ़ोन 6S के 16GB वर्जन के लिए आपको हर महीने Rs. 1,399 देने होंगे. इसके साथ ही कंपनी ने बताया है कि यह योजना सभी आईफ़ोन और आईपैड पर मिलेगी.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video

एप्पल ने आईफ़ोन SE को सबसे पहले मार्च 21 को आयोजित एक इवेंट में पेश किया था. कंपनी ने इस भारत में 8 अप्रैल को पेश किया था. एप्पल ने भारत में आईफ़ोन SE के 16GB वर्जन की कीमत Rs. 39,000 और 64GB वर्जन की कीमत Rs. 49,000 रखी है. आईफ़ोन SE में 4-इंच की डिस्प्ले दी गई है और यह 64-बिट A9 प्रोसेसर से लैस है. फ़ोन में ड्यूल-टोन फ़्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. फ़ोन में 4K विडियो रिकॉर्ड की जा सकती है, साथ ही लाइव फोटो और एप्पल पे भी मौजूद है.

इसे भी देखें: इंतज़ार हुआ खत्म HTC ने लॉन्च किया अपना HTC 10 स्मार्टफ़ोन

इसे भी देखें: भारतीय सोशल नेटवर्किंग साइट्स से ज्यादा टाइम शॉपिंग साइट्स पर बिताते हैं: सर्वे

Connect On :