स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी कूलपैड अपने स्मार्टफोंस की संख्या में इजाफ़ा करते हुए प्रीमियम सेगमेंट में कदम रखने की योजना बना रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि वह लगभग Rs. 40,000 के आसपास आने वाले स्मार्टफ़ोन को अगले महीने पेश कर सकती है.
स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी कूलपैड अपने स्मार्टफोंस की संख्या में इजाफ़ा करते हुए प्रीमियम सेगमेंट में कदम रखने की योजना बना रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि वह लगभग Rs. 40,000 के आसपास आने वाले स्मार्टफ़ोन को अगले महीने पेश कर सकती है.
कूलपैड इंडिया के CEO सैयद ताजुद्दीन का कहना है कि, “हम सभी कीमत वाली कैटेगरी पर ध्यान दे रहे हैं. इसके साथ ही हम बाज़ार में लगभग Rs. 40,000 की कीमत वाला एक स्मार्टफ़ोन भी लाने की सोच रहे हैं. ये स्मार्टफ़ोन एक प्रीमियम स्मार्टफ़ोन होगा और इसके स्पेक्स भी शानदार होंगे.”
अभी हाल ही में कंपनी ने अपना एक नया स्मार्टफ़ोन कूल 1 पेश किया है. कूल1 स्मार्टफ़ोन को मेटल बॉडी के साथ पेश किया गया है. इसमें 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. यह ओक्टा-कोर स्नेपड्रैगन 652 प्रोसेसर से लैस है. साथ ही इसमें एड्रेनो 510 GPU भी मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. यह 4GB की रैम से लैस है. इसमें 32GB की स्टोरेज भी दी गई है.
इस फ़ोन में 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे और ड्यूल टोन LED फ़्लैश से लैस है. साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. यह फ़ोन 4060mAh की बैटरी से भी लैस है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफोन है और यह 4G VoLTE, वाई-फाई, फिंगरप्रिंट सेंसर, ब्लूटूथ, GPS जैसे फीचर्स से लैस है.