कूलपैड स्काई 3 में 8 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा मौजूद है.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी कूलपैड आज भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन स्काई 3 पेश कर सकती है. यह फ़ोन एक सेल्फी स्मार्टफ़ोन होगा और कंपनी का दावा है कि इसका कैमरा बहुत ही ख़ास होगा. कंपनी इस फ़ोन को लॉन्च करने के लिए नई दिल्ली में एक लॉन्च इवेंट का आयोजन भी कर रही है.
पिछले कुछ समय से कंपनी इस स्मार्टफ़ोन की कुछ तस्वीरें भी भी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर शेयर कर रही थी, लेकिन अभी तक कंपनी ने इस फ़ोन के नाम के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है. हालाँकि उम्मीद है कि कंपनी आज के इवेंट में कूलपैड स्काई 3 को पेश करेगी, जिसे हाल ही में कंपनी ने इंटरनेशनल मार्किट में पेश किया है.
कूलपैड स्काई 3 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट और रियर कैमरा मौजूद है. रियर कैमरे के साथ कंपनी ने LED फ़्लैश भी दी है. फ़ोन में 5.5-इंच की HD IPS LCD डिस्प्ले भी मौजूद है. यह 1GHz क्वाड कोर प्रोसेसर (64-बिट मीडिया टेक MT67355P) प्रोसेसर से लैस है. इसमें 2GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. फ़ोन में 2500mAh की बैटरी भी मौजूद है. यह एंड्राइड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. इसमें 4G LTE, वाई-फाई, GPS, A-GPS, ब्लूटूथ, माइक्रो USB, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स मौजूद हैं.